अतिकुपोषित बच्चों को मिलेगा दोगुना आहार
- जिले में करीब तीन सौ बच्चों के बेहद गंभीर होने की विभाग को मिली सूचना
- डीएम ने विभाग को कुपोषित बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने के दिए निर्देश जिले में करीब तीन सौ बच्चों के बेहद गंभीर होने की विभाग को मिली सूचना - डीएम ने विभाग को कुपोषित बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने के दिए निर्देशBAREILLY: BAREILLY: मासूम बच्ची की मौत के बाद आखिरकार जिम्मेदारों की आखें खुलीं। आनन-फानन में उन्होंने शासन और प्रशासन को लेटर जारी कर अतिकुपोषित बच्चों को अलग से खाद्य सामग्री मुहैया कराने की मांग की। साथ ही उनके परिवारों को भी कोटे पर कम कीमत पर राशन देने की मांग की है। वहीं डीएम गौरव दयाल ने कुपोषित बच्ची की मौत पर विभाग से संबंधित मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभाग से कुपोषण से हुई मौत का डाटा विभाग से तलब किया है।
करीब फ् सौ बेहद गंभीरविभाग ने अतिकुपोषित बच्चों की फौरी तौर पर छानबीन की। जिसमें जिले के करीब फ्00 अतिकुपोषित बच्चे गंभीर हालत में होने की सूचना मिली है। वहीं विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में अतिकुपोषित बच्चों की संख्या म् हजार है। जिसमें फरीदपुर में ख्ख्, मीरगंज में ब्भ्, बहेड़ी म्भ्, नवाबगंज ख्ख् बच्चे बेहद कमजोर हैं। दर्जन भर से ज्यादा बच्चे पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराए जा चुके हैं।
मिलेगा भरपूर राशन कुपोषित बच्चों को आहार की कमी न हो इसके लिए सरकार परिवारों को खाद्यान्न देने की योजना बना रही है। अधिकारियों के मुताबिक वजन दिवस के बाद अतिकुपोषित बच्चों को भरपूर राशन सरकार की ओर से दिए जाने की संभावना है। इसमें कोटेदारों को कम कीमतों पर पीडि़त परिवारों को राशन देने के लिए निर्देश दिए जा सकते हैं। साथ ही अति कुपोषित बच्चों के घरों में हॉटकुक बनाए जाने की भी योजना चल रही है। इसके अलावा विभाग की ओर से अतिकुपोषित बच्चों की खबर ली जा रही है। बेहद गंभीर पाए गए सभी बच्चों को पोषण मिशन के तहत दिए जाने वाले खाद्य पदार्थो की मात्रा को दोगुना किया जाएगा। सितंबर माह में आयोजित होने वाले वजन दिवस के मौके पर जिले के सभी बच्चों का वजन किया जाएगा। पेरेंट्स को जागरुक और अति कुपोषित बच्चों को पुनर्वास केंद्रों में भर्ती किया जाएगा। शासन को अतिकुपोषित बच्चों की खाद्य सामग्री को दोगुना किए जाने और कोटे से सस्ते में राशन मुहैया कराने की मांग की है। युगल सांगुड़ी, डीपीओ