मेल वार्ड में डिलिवरी मामले में तलब होगी रिपोर्ट
सीएमएस ने लिया संज्ञान, मामले की मांगी डिटेल रिपोर्ट, होगी जांच
BAREILLY:डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में महिला की डिलिवरी होने के मामले में सीएमएस डॉ। डीपी शर्मा ने संज्ञान ले लिया है। सीएमएस ने मामले की पूरी रिपोर्ट डिटेल में मांगी है। साथ ही प्रेग्नेंट महिला की मेल वार्ड में डिलिवरी कराने में जांच के निर्देश दिए है। फरीदपुर निवासी अब्दुल जब्बार की वाइफ सफरा बी के सिर में लगी चोट के इलाज के दौरान ही उसे फ्राइडे रात डिलिवरी हुई थी। जिसमें बच्चा मरा पैदा हुआ था। मेल वार्ड में डिलिवरी होने के विवाद में सीएमएस ने बताया कि महिला को फीमेल हॉस्पिटल से रेफर किया गया था। जिसके बाद इमरजेंसी वार्ड के फीमेल हॉस्पिटल में जगह न होने के चलते मेल वार्ड में महिला की हेड इंजरी का इलाज शुरू किया गया था। लेकिन महिला को लेबरपेन शुरू होते ही फीमेल हॉस्पिटल से डॉ। शशि गौतम को बुलाया गया था, जिन्होंने महिला की डिलिवरी कराई थी।