ऑनलाइन शिक्षा को बनाएं छात्र केंद्रित
बरेली। एमजेपीआरयू के कुलपति के प्रोत्साहन एवं निर्देशन से यूपी गवर्नमेंट द्वारा अनुदानित सिक्स डेज ऑनलाइन लर्निंग एवं शिक्षण टूल्स वर्कशॉप का समापन हुआ। यह वर्कशॉप शिक्षा विभाग, शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय, एमजेपीआरयू द्वारा शिक्षक- प्रशिक्षक एवं शोधकर्ताओं हेतु आयोजित की गई। वर्कशॉप समन्वयक प्रोफेसर नलिनी श्रीवास्तव ने समापन सत्र का शुभारंभ किया। सत्र के अतिथि सीएसआईटी एमजेपीआरयू प्रोफेसर एसएस बेदी थे। वर्कशॉप में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के डॉ। जितेंद्र पांडे, इग्नू नई दिल्ली से डॉ। गौरव सिंह, बीएचयू से डॉ। सोमू सिंह, एमजेपीआरयू से प्र्रोफेसर संतोष अरोड़ा, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ से डॉ। सोनिया व डॉ। ज्योति वर्मा, परास्नातक महाविद्यालय प्रयागराज से डॉ। रश्मि सिंह व एस.एस खन्ना आदि ने अतिथि व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय उससे संबद्ध महाविद्यालयों के टीचर्स व शोधकर्ताओं ने पार्टिसिपेट किया। कार्यक्रम में नई दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड राज्यों से विभिन्न प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वर्कशॉप में प्रतिभागियों को विभिन्न शिक्षण सत्रों में ओईआर, ऑनलाइन फॉम्र्स एवं उसके विश्लेषण, वीडियो एप, ओबीएस, पीअर डेक जैसे टूल्स से अभ्यास कराया गया। समापन सत्र में शिक्षा एवं संबद्ध विज्ञान संकाय एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यापकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ। गौरव राव ने वर्कशॉप की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की। संचालन डॉ। सुरेश कुमार, स्वाति पांडे ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर रश्मि अग्रवाल, प्रोफेसर संतोष अरोरा, प्रोफेसर सुधीर कुमार, डॉ। प्रवीण तिवारी, डॉ। ज्योति, डॉ। प्रतिभा, डॉ। प्रेमपाल, डॉ। मिनाक्षी, डॉ। कीर्ति, डॉ। चारू, डॉ। अजिता, डॉ। अमिता, डॉ। रामबाबू, डॉ। पवन, डॉ। ललित आदि मौजूद रहे।