- राज्यपाल के निर्देश के बाद जिला स्तरीय ओवर साइट कमेटी गठित

- योजना को सफल बनाने और लागू करवाने की जिम्मेदारी रहेगी कमेटी पर

- एक जनवरी से बरेली सहित पूरे देश में लागू होनी है गैस डीबीटीएल

BAREILLY:

एक जनवरी से डीबीटीएल स्कीम लागू कराने के उद्देश्य से डीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। राज्यपाल ने स्टेट लेवल पर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय ओवर साइट कमेटी और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ओवर साइट कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे। ताकि, सभी एलपीजी कंज्यूमर्स को डीबीटी से जोड़ा जा सके। कमेटी में डीएम सहित चार अन्य सदस्यों को शामिल किया गया। इनमें यूआईडीएआई के डिस्ट्रिक्ट लेबल के अधिकारी, डीएसओ, लीडिंग बैंक के अधिकारी, ऑयल कंपनियों के अधिकारी शामिल किए गए है।

सफल संचालन का जिम्मा कमेटी के हाथ

कमेटी का यह दायित्व होगा कि, वह डिस्ट्रिक्ट और क्षेत्रीय लेवल पर विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करे। यही नहीें इस योजना के सफल संचालन और त्वरित लागू करवाने का भी काम कमेटी करेगी। डीएम संजय कुमार ने कमेटी के सभी सदस्यों को इस संबंध में जिम्मेदारी पूर्वक काम करने को

कहा है। साथ यह भी कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एक जनवरी से होनी है लागू

डीबीटीएल स्कीम एक जनवरी से बरेली सहित पूरे देश में लागू होनी है। कंज्यूमर्स को डीबीटी से जोड़ने के लिए गैस एजेंसियां कैंप भी आयोजित कर रही हैं। बरेली में इंडेन, भारत और एचपी कंपनी के ख्क् एजेंसियों से जुड़े करीब फ् लाख कंज्यूमर्स को डीबीटी का लाभ मिलना है।

Posted By: Inextlive