संजय गांधी कम्युनिटी हॉल का कार्य 15 सितंबर तक करें पूरा


बरेली(ब्यूरो)। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने थर्सडे को आयुक्त सभागार में स्मार्ट सिटी के विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 100 दिन, छह माह व एक वर्ष में पूरा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं को जितना समयावधि दिया गया है। उसी समय अवधि में कार्यों को जल्द पूरा कराएं। साथ ही कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए की जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, वह कार्यदायी संस्था अपना बिल भुगतान के लिए नगर निगम को उपलब्ध कराये। कमिश्नर ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मलिन बस्तियों में स्मार्ट शौचालय बनाए जाने के लिए मलिन बस्तियों की सूची तथा भूमि चयनित कर अपर नगर आयुक्त को जल्द उपलब्ध कराएं। मंडलायुक्त ने घंटाघर डेवलपमेंट योजना पूर्ण होने पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संजय गांधी कम्युनिटी हॉल स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य को 15 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने नगर निगम के सामने स्मार्ट वेंडिंग जोन की दुकानों तथा नगर निगम की लाइब्रेरी को ऐसा बनाया जाए कि वह दूर से दिखाई दें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बैठक में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, मुख्य अभियंता बीके सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive