फेल हुई कनेक्टिविटी से टेंशन में आए कंज्यूमर्स
- दो दिन से पोस्ट ऑफिस काकाम चल रहा ठप
- पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगों को नहीं हो सका काम - कर्मचारियों पर मिस बिहेव पर नाराज हुए कंज्यूमर्स दो दिन से पोस्ट ऑफिस काकाम चल रहा ठप - पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगों को नहीं हो सका काम - कर्मचारियों पर मिस बिहेव पर नाराज हुए कंज्यूमर्स BAREILLY: BAREILLY: कनेक्टिविटी फेल होने से मेन पोस्टऑफिस का सारा काम ट्यूजडे को ठप रहा। पूरे दिन कनेक्टिविटी की दिक्कत से कंज्यूमर्स टेंशन में आ गए। इसके चलते जरूरी काम के सिलसिले से पोस्टऑफिस पहुंचे लोगों का कोई काम नहीं हो सका। वहीं कंज्यूमर्स ने कर्मचरियों पर मिस बिहेव का भी आरोप लगाया। कनेक्टिविटी नहीं आने के चलते उपभोक्ताओं को मजबूरन घर वापस लौटना पड़ा। दो दिनों से एक ही समस्यामेन पोस्टऑफिस में पिछले दो दिन से एक ही समस्या चल रही है। मंडे को भी पूरे दिन सर्वर डाउन होने के चलते कोई काम नहीं हो सका। लिहाजा, देखते ही देखते ऑफिस में कंज्यूमर्स की लंबी लाइन लग गयी। कर्मचारियों और अधिकारियों के लाख प्रयास के बाद भी शाम तक कनेक्टिविटी नहीं हो सकी।
कर्मचारियों ने किया मिसबिहेवअपने जरूरी काम से पोस्ट ऑफिस पहुंचे कंज्यूमर्स देर तक वेट करने के बाद जब कर्मचारियों से यह पता लगाने गए कि उनका काम क्यों नहीं हो रहा है तो कर्मचारियों ने उनके साथ तल्ख लहजे में बात की। कंज्यूमर के साथ अभद्रता से बात करने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। इसको लेकर कंज्यूमर और कर्मचारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। दो दिनों से कोई काम नहीं हो पाने के कारण सबसे अधिक दिक्कत पेंशनर्स को उठानी पड़ी। बिना किसी काम के ही दूर-दराज से आए लोगों को वापस लौटना पड़ा।
दो दिन से कनेक्टिविटी में दिक्कत आ रही है। इसमें हम लोग भी कुछ नहीं कर सकते है। ये चेन्नई से ही दिक्कत है। कंज्यूमर के साथ किसी ने अभद्रता नहीं की है। एके गुप्ता, कार्यकारी, पोस्टमास्टर दो दिन से पेंशन के लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन कर्मचारी कोई सही जानकारी नहीं दे रहे है। इतनी उम्र में ऑफिस के चक्कर लगाने में प्रॉब्लम होती है। हरि प्रसाद, लाल फाटक कोई जानकारी मांगने पर कर्मचारी उल्टी सीधी बातें करते है। घंटों वेट करने के बाद भी काम नहीं हो सका है। काफी दूर से आने में किराया खर्च हो रहा है सो अलग। सुखलाल, देवरनिया