- होली की छुट्टियों के दौरान होना है main exam

BAREILLY: आरयू ने मेन एग्जाम्स की स्कीम में बदलाव करने के बजाय छुट्टियों की लिस्ट में संशोधन करने का मन बनाया है। मेन एग्जाम्स के बीच में ही होली की छुट्टियां पड़ रही हैं। वहीं आरयू में जो छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है, उसमें पुराने फॉर्मेट के अनुसार ही छुट्टियां जारी कर दीं, जबकि स्टेट के नए स्टैट्यूट के अनुसार टीचर्स के समर वैकेशन में कटौती की गई है। आरयू अब समर वैकेशन को कम करने जा रहा है।

म् छुट्टियों के बीच में हैं एग्जाम्स

आरयू के कैलेंडर के अनुसार होली की म् दिन की छुट्टियां हैं। क्7 मार्च से ख्ख् मार्च तक छुट्टियां हैं। इसी बीच यूजी और पीजी के मेन एग्जाम्स भी हैं। यूजी के बीए, बीकॉम और बीएससी के एग्जाम्स क्9, ख्0, ख्क् और ख्ख् मार्च को एग्जाम्स होंगे। वहीं पीजी के एमए के कई सब्जेक्ट्स के एग्जाम्स क्9, ख्क् और ख्ख् मार्च को कंडक्ट होंगे।

होली की छुट्टियां खिसकेंगी

छुट्टियों की वजह से एग्जाम्स पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन आरयू एग्जाम्स की स्कीम में बदलाव करने के मूड में नहीं है। रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने बताया कि होली की छुट्टियां पहले स्टार्ट कर दी जाएंगी। क्फ् मार्च से छुट्टियां हो सकती हैं, लेकिन इसके बावजूद होली की छुट्टियों में एग्जाम्स पड़ेंगे। रजिस्ट्रार का कहना है कि कॉलेज वैकल्पिक व्यवस्था कर एग्जाम्स कंडक्ट करा सकते हैं। वहीं पुराने फॉर्मेट के अनुसार समर वैकेशन म्0 दिनों की डिक्लेयर की गई थीं, जबकि नए स्टैट्यूट के अनुसार ब्भ् दिन का अवकाश होना है। ऐसे में इस अवकाश को कम किया जाने की तैयारी है।

Posted By: Inextlive