Bareilly: बरेली क्लब का मेंबर बनने के लिए अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. सैटरडे को बरेली क्लब में हुई एनुअल जनरल मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए. मैनेजमेंट कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्य अजय शुक्ला ने बताया कि बरेली क्लब की मेंबरशिप फीस तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए तक कर दी गई है. वहीं मैनेजमेंट कमेटी को पचास हजार से बीस लाख तक के खर्च के फैसले लेने की अनुमति दे दी गई है. इसके साथ ही डिपेंडेंट मेंबर्स को परमानेंट मेंबरशिप लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा अब 35 साल कर दी गई है. जाहिर है कि डिपेंडेंट मेंबर्स को परमानेंट मेंबरशिप के लिए 30 परसेंट फीस ही देनी होती है.


मिलेंगी एडिशनल फैसिलिटीज बरेली क्लब के मेंबर्स को अब जल्द ही क्लब में जिम, एअर कंडीशंड डांस हॉल, एक नया बार, कवर्ड बैंडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल की फैसिलिटीज मिलेंगी। ये प्रोजेक्ट प्लान सैटेरडे को बरेली क्लब में ऑर्गनाइज हुई एनुअल जनरल मीटिंग में प्लान किए गए। स्विमिंग पूल के लिए पहले स्लैब में 50 लाख का खर्च पास किया गया है। इसके साथ डांस हॉल और कार्ड रूम के रेनोवेशन पर सहमति बनी है। एजीएम के मौके पर क्लब की एनुअल रिपोर्ट भी प्रेजेंट की गई। निर्वाचित हुई मैनेजमेंट कमेटी
बरेली क्लब की नई मैनेजमेंट कमेटी का निर्वाचन हुआ। मैनेजमेंट कमेटी में ब्रिगेडियर अनिल शर्मा को अध्यक्ष चुना गया है। वहीं कर्नल दीपक जोशी, कर्नल एके चौहान, कर्नल अजय गंगवार, कर्नल सतीश प्रभु, कर्नल गौतम चड्ढा, कर्नल विवेक कोचर, ग्रुप कैप्टन संजीव श्रीवास्तव, ग्रुप कैप्टन एके भारती, अजय शुक्ला, गुरप्रीत सिंह, मंजीत सिंह, मनीष सहगल, परमजीत सिंह, डॉ। संदीप चंद्रा को भी चुना गया है।

Posted By: Inextlive