-महिला हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर 150 रुपए की रिश्वत मांगी

-पेशेंट ने लगाए आरोप, दलाल और जूनियर नर्स के बीच जमकर हंगामा

BAREILLY: रिश्वतखोरों के दाग से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल एक बार फिर दागदार हुआ है। थर्सडे को महिला हॉस्पिटल में जांच के नाम पर रिश्वत लिए जाने का मामला गर्माया रहा। पेशेंट से जांच के बदले रिश्वत लिए जाने के आरोप में एक महिला दलाल और नर्सिग स्टाफ के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर रिश्वत लेकर जांच कराने के आरोप लगाए। बवाल की जानकारी पर मौके पर पहुंची सीएमएस डॉ। स्नेहलता सिंह ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

महिला हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड सेंटर में सुबह क्क् बजे तक ही जांच के लिए पर्चे बनते हैं। थर्सडे दोपहर क् बजे जांच के लिए आई महिला पेशेंट का पर्चा जमा नहीं हुआ। इस पर हॉस्पिटल में घूम रही पूनम नाम की एक महिला दलाल ने क्भ्0 रुपए लेकर महिला पेशेंट का पर्चा जमा करवा दिया। कुछ देर बाद वहां मौजूद ट्रेनिंग नर्सेस ने मामला पकड़ लिया और जांच से इंकार कर दिया। इस पर महिला दलाल ने ट्रेनिंग नर्स पर रिश्वत लेने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची सीएमएस से ट्रेनिंग नर्सेस ने उल्टा महिला पर आरोप लगा बवाल कर दिया। सीएमएस ने जांच खारिज कर दी। वहीं ऐसे दलालों को रोकने और कार्रवाई करने पर बेबसी जताई।

Posted By: Inextlive