मोहे पनघट पे...
Entertainment @ जन्माष्टमी उत्सवदही की मटकी, माखन-मिश्री की महक, बांसुरी के स्वर, राधा का प्यार, गोकुल का रास आ गई ना याद कृष्ण जन्माष्टमी की। दो दिन बाद जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। हर मंदिर में कृ ष्ण के ही गीत गूंजेंगे। इसी माहौल को जीवंत करने के लिए आई नेक्स्ट ने 'श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सवÓ का आयोजन किया। आम्रपाली मॉल में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान कुकरी और डांस कॉम्पिटिशन में शहर के लेडीज क्लब्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सेलिब्रेशन की चीफ गेस्ट एलआईसी की मंडल अध्यक्ष मंजू बग्गा उपस्थित थी। उन्होंने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया। आम्रपाली के जीएम वैभव सिंह ने मुख्य अतिथि मंजू बग्गा को बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जज की भूमिका में डांस एक्सपट्र्स श्वेता बत्रा, हितू मिश्रा और प्रिया अग्रवाल मौजूद थे। ब्यूटी एक्सपर्ट अतिका भारद्वाज ने साज-सज्जा को जज किया।
Ladies हुईं crazy
कुकरी कॉम्पिटीशन में आशिया ने शाही टोस्ट, पूनम ने खाडवीं खट्टी मीठी, अंजू ने वेजीटेबल कचौड़ी, गुंजन ने चावल का हलवा और नंदनी ने कस्टर्ड पुडिंग बनाई। आई नेक्स्ट के प्रोग्राम पार्टनर हरसहाय मल श्यामलाल ज्वैलर्स, एसोसिएट पार्टनर रायल टावर, श्री राधारानी टेंट हाउस, रामा श्यामा पेपर लिं, झंकार ज्वैलर्स और अभि ऑटो मोबाइल्स थे। विजेता के गिफ्ट गुलाटी आर्ट और सखी साड़ीज की ओर से और स्पॉट गिफ्ट्स आरपी ज्वैलर्स ने दिए। जावेद हबीब ने आयोजन में शामिल होने वाले सभी क्लब मेम्बर्स को डिस्काउंट कार्ड दिए। कुकरी कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनी डिशेज को जज करने में आम्रपाली क्लाक्र्स इन के शेफ विरेंद्र डिमरी और होटल ताज से आए शेफ राजेश शर्मा ने हेल्प की और लेडीज को कुकरी टिप्स दिए।Spot gifts ने मचाई धूमसेलिब्रेशन के बीच-बीच में एंकर हिना ने जब स्पॉट क्वेश्चनिंग करके गिफ्ट्स दिये तो लेडीज के बीच इसकी धूम मच गई। उन्होंने कभी सबसे ज्यादा चूड़ी, कभी डिंपल वाली हंसी, सबसे बड़ी बिंदी, सबसे ज्यादा बिछुए के लिए पूछा तो एक बार कई हाथ उठे और लोगों जमकर गिफ्ट्स बटोरे। इसी बीच में खेले गए डम शेराज में तो लेडीज फिल्म की एक्टिंग की और इसे आडियंस ने सबसे ज्यादा एंज्वाय किया।