-शोभायात्रा में शामिल इंद्र और इंद्राणी पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा

BAREILLY:

श्री महावीर निर्वाण समिति के तत्वावधान और सकल जैन समाज की ओर से संडे को पंचकल्याणक, बेदी एवं शिखर प्रतिष्ठा महामहोत्सव के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। सिविल लाइंस स्थित संजय कम्युनिटी हॉल से सटे जैन मंदिर पर समाप्त हुई शोभायात्रा पर देर शाम हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। पुष्पवर्षा के दौरान समस्त जैन धर्मावलंबियों ने भगवान के जयकारों से माहौल को आच्छादित कर दिया। गौरतलब है कि बरेली शहर में करीब ब्0 वर्षो बाद जैन मंदिर में पंचकल्याणक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पंचकल्याणक के मौके पर जैन मंदिर में क्008 श्री आदिनाथ भगवान का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया।

रंगारंग रही शोभायात्रा

पांच दिनों तक मनाए जाने वाले पंचकल्याणक कार्यक्रम के क्रम में संडे को भगवान आदिनाथ की शोभायात्रा निकाल कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। शोभायात्रा की शुरुआत संजय कम्युनिटी हाल से शुरू होकर पुराना बसअड्डा, नावेल्टी चौराहा, पटेल चौक होते हुए वापस संजय कम्युनिटी हाल पर समाप्त हुई। शोभायात्रा का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभयात्रा में सामाजिक संदेश भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ समेत स्वच्छता बनाए रखने समेत अन्य सामाजिक समरसता के संदेश देती हुई क्0 झांकियां, क् हाथी, इंद्र और इंद्राणी की क्ख् बग्घी और चार बैंड आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस अवसर पर संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी मुनि क्08 श्री सौरभसागर जी महाराज ने कहा कि हमारे जीने का ढंग ही हमारे जन्म को सार्थक करता है। जो मानव मर्यादा को धारण कर महामानव बन जाता है वह आदिनाथ व राम के समान बन जाता है।

Posted By: Inextlive