महिला थाने में नाबालिग प्रेमी से शादी कराने की जिद पर अड़ी किशोरी पुलिस ने समझाकर परिजनों के साथ भेजा घर से कुछ देर बाद हुई फरार

बरेली (ब्यूरो)। कहते हैं कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती। साथ ही प्यार न अमीरी दे ाता है न गरीबी। ऐसा ही मामला महिला थाने में देखने को मिला। एक किशोरी नाबालिग प्रेमी के साथ थाने पहुंची और प्रेमी से शादी कराने की जिद पर अड़ गई। जबकि प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि किशोरी कई बार घर से फरार हो चुकी है।

आज ही करा दो शादी, वरना
बारादरी थाना क्षेत्र की एक कक्षा 9 में पढऩे वाली किशोरी का मोहल्ले के ही कक्षा 10 में पढऩे वाले किशोर से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। किशोरी अपने नाबालिग प्रेमी से शादी करना चाहती है। संडे को नाबालिग प्रेमी युगल व दोनों के परिजन महिला थाने पहुंचे और मामले से अवगत कराया। किशोरी ने थाना प्रभारी से कहा कि मेडम प्रेमी से आज ही मेरी शादी करा दो। मैं प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं।

नाबालिग की जिद देख पुलिस हैरान
जब किशोरी प्रेमी से शादी करने की जिद पर ही अड़ी रही तो उसके परिजनों ने पढऩे के बाद शादी करने की बात कही। लेकिन, किशोरी ने किसी की एक बात नहीं सुनी और कहा कि नहीं उसे पढऩा नहीं है, बस अपने प्रेमी से शादी करनी है। किशोरी की जिद देखकर महिला थाने में तैनात स ाी पुलिस कर्मी ाी हैरान रह गए।

तीन बार घर से भाग चुकी है किशोरी
किशोरी के परिजनों ने बताया कि लडक़े की मां के साथ उनकी पुत्री काम पर जाती थी। इसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद वह कई बार घर से भाग चुकी है और कम उम्र में ही प्रेमी से शादी करने की जिद पकड़े हुए है। बताया कि वह लगातार धमकी देती रहती है कि यदि उसकी शादी नहीं कराई तो वह जान दे देगी।

कई बार ब्लेड से काट चुकी है हाथ
प्रेमी के परिजनों ने बताया कि वह कई बार ाागकर उनके घर के बाहर आकर हंगामा कर चुकी है। उनके घर के बाहर आकर उनके पुत्र को बाहर बुलाती है, जब वह इनकार करता है तो ब्लेड से हाथ काट लेती और जान देने की धमकी देती है। इस पर किशोरी ने कहा कि वह प्रेमी से बिना नहीं जी सकती है।

नाबालिग प्रेमी ने शादी से किया इनकार
महिला थाना प्रभारी छवि सिंह ने बताया कि किशोरी तो नाबालिग प्रेमी से शादी की जिद करती रही। लेकिन नाबालिग प्रेमी ने पढक़र अपना कॅरियर बनाने की बात कही। कहा कि मैं अभी अपना खर्च नहीं चला सकता तो शादी के बाद कहां से खर्च करूंगा। न तो अभी शादी की मेरी उम्र है। मुझे अभी शादी नहीं करनी है।

तीन घंटे बाद घर से फिर भागी
महिला पुलिसकर्मियों ने किशोरी को काफी समझाया। काफी देर बात किशोरी परिजनों के साथ जाने के लिए तैयार हो गई। पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद किशोरी को उसके परिजनों के साथ घर ोज दिया। लेकिन करीब तीन घंटे के बाद ही किशोरी घर से फिर भाग गई। परिजनों ने महिला थाने फोन किया तो उन्होंने संबंधित थाने में जाने को कहा।

फैक्ट एंड फिगर
01 वर्ष से चल रहा प्रेम-प्रसंग
03 बार घर से ााग चुकी है किशोरी
24 अप्रैल को महिला थाने पहुंचा प्रेमी युगल व परिजन
03 घंटे बाद घर से फिर हुई फरार

वर्जन
बारादरी थाना क्षेत्र का नाबालिग प्रेमी युगल थाने आया था। किशोरी प्रेमी से शादी कराने की जिद कर रही थी, जबकि प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया। किशोरी का समझाकर उसके परिजनों के साथ ोज दिया है।
छवि सिंह, महिला थाना प्रभारी

Posted By: Inextlive