Bareilly: अगर बच्चे ये कहें कि उन्हें अपनी मां के साथ नहीं रहना है तो ये बात आपके लिए भी चौंकाने वाली होगी. कुछ ऐसा ही मामला ट्यूजडे को सुभाषनगर थाना में आया. जहां तीन बच्चे अपनी बुआ के साथ रहना चाहते हैं. बच्चों का कहना है कि उनकी मां उन्हें प्यार नहीं करती है. वहीं बच्चों की मां ने पुलिस से यह शिकायत किया कि बच्चों की बुआ उसे अपने साथ रखना नहीं चाहती है और उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहती है. ट्यूजडे को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना में बुलाया. जहां बच्चों का मामा कुछ शर्तों पर उनकी मां को अपने साथ रखने के लिए तैयार हो गया और तीनों बच्चे अपनी बुआ के साथ चले गए.


पिता की हो चुकी है मौतसुभाषनगर थाना एरिया में तीनों बच्चे अपनी बुआ और मां के साथ रहते हैं। बच्चों के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। बच्चों की मां ने आरोप लगाया है कि पति की मौत के बाद से उसकी ननद उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहती है और अपने साथ भी    नहीं रखना चाहती है। इसलिए झगड़े भी होते रहते हैं।बच्चों के लिए नहीं की शादी
वहीं इस मामले में बच्चों की बुआ का कहना है कि भाई की मौत के बाद से ही वह तीनों बच्चों की देखरेख कर रही है। वह तीनों बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाती हैं। इसके लिए वह प्राइवेट नौकरी करती है और उसने शादी भी नहीं की है। उसकी भाभी बेवजह बार-बार झगड़ा करती हैं। जब इस संबंध में बच्चों से पुलिस ने पूछा तो तीनों ने मां के साथ रहने वे साफ इंकार कर दिया। बच्चों का कहना है कि उनकी मां मारपीट करती हैं। काफी बहस के बाद बच्चों को उनकी बुआ के साथ भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive