एमफार्मा में एडमिशन के लिए दौड़ शुरू
आरयू ने एमफार्मा में एडमिशन के लिए मंगाए आवेदन
काफी वर्षो से कोर्स खुलने की चल रही थी कवायद BAREILLY: डिग्री कॉलेजेज में भले ही एडमिशन प्रोसेस शुरू होने में अभी टाइम है, लेकिन आरयू में एडमिशन की दौड़ शुरू हो चुकी है। एलएलबी, एलएलएम, एमएड और एमएससी के लिए इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट हो चुके हैं। अब आरयू ने एमफार्मा में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म मंगाना शुरू कर दिया है। काफी वर्षो से आरयू यह कोर्स शुरू करने की कवायद कर रहा था। यह पहला बैच होगा जिसके लिए आवेदन फॉर्म मंगाए गए हैं। दो कोर्स में मंगाए गए फॉर्मआरयू ने एमफार्मा के दो कोर्स के लिए स्टूडेंट्स से आवेदन फॉर्म मंगाए हैं। फार्माकोलॉजी और फार्मासुटिक्स के 18-18 सीटों पर एडमिशन होंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट www.mjpru.ac.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट से इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन ऑफिस में जमा कराना होगा। साथ में 300 रुपए का डीडी भी जमा कराना होगा। किसी भी रूप में फॉर्म बाई हैंड स्वीकार नहीं किया जाएगा।
GPAT merit भी होगी काउंटएमफार्मा में एडमिशन के लिए जीपैट की मेरिट भी काउंट की जाएगी। एडमिशन के लिए जनरल और ओबीसी कैंडीडेट्स की बीफार्मा में 55 पर्सेंट होना जरूरी है। जबकि एससी व एसटी के लिए एलिजिबिलिटी 50 पर्सेट चाहिए। फाइनल ईयर के बीफार्मा स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
1,00,000 per year fee एमफार्मा की फीस थोड़ी महंगी जरूर है। सारे चार्जेज मिलाकर स्टूडेंट्स की फीस एक लाख को भी पार कर जा रही है। ट्यूशन फीस भ्0,000 पर सेमेस्टर है। जबकि एडमिशन के टाइम 8,000 रुपए कॉशन मनी भी जमा कराना होगा। साथ ही पर सेमेस्टर ख्00 रुपए एग्जाम फी भी चार्ज की जाएगी। इसके अलावा एडमिशन के टाइम म्म्0 रुपए अदर फीस भी जाएगी। इसमें स्पोर्ट्स, आईकार्ड समेत कई चार्जेज इंक्लूड हैं। इस लिहाज से पहले सेमेस्टर में स्टूडेंट्स से टोटल भ्8,म्म्0 रुपए चार्ज किया जाएगा। जबकि एससी व एसटी स्टूडेंट्स के लिए मात्र 8,म्म्0 रुपए ही चार्ज किया जाएगा। एग्जाम फीस बाद में जमा करानी होगी।