सीटिंग अरेंजमेंट देख भड़के प्रिंसिपल
आरयू के एमएड इंट्रेंस टेस्ट में नहीं दिखी एलएलबी इंट्रेंस जैसी संजीदगी
BAREILLY: आरयू के एमएड में एडमिशन के लिए संडे को इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराया गया, लेकिन इस टेस्ट में आरयू की तरफ से उतनी संजीदगी नहीं दिखाई दी, जितनी कि एलएलबी इंट्रेंस टेस्ट में दिखी। बीसीबी में स्टूडेंट्स को काफी करीब बिठाया गया। इस वजह से उन्हें एक दूसरे से पूछ कर और एक दूसरे की कॉपी में झांक कर नकल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। प्रिंसिपल आरपी सिंह और इंट्रेंस टेस्ट के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने जब बीसीबी के लॉ डिपार्टमेंट का दौरा किया तो उन्हें सीटिंग अरेंजमेंट में इस तरह की गड़बडि़यां मिलीं। उन्हें स्टूडेंट्स पूछ-पूछ कर नकल करते मिले। मौके पर ही उन्होंने इनविजिलेटर को फटकार लगाई और स्टूडेंटस को दूर-दूर बिठाया। क्भ् परसेंट रहे अब्सेंटएमएड का इंट्रेंस 7 सेंटर्स पर कंडक्ट कराया गया। बीसीबी के ब् सेंटर्स पर ख्,000, महाराजा अग्रसेन के दो सेंटर्स पर क्,भ्00 और केसीएमटी के एक सेंटर पर भ्00 स्टूडेंट्स अपीयर होने थे। अनुमान के मुताबिक करीब क्भ् परसेंट स्टूडेंट्स अब्सेंट रहे। एमएड में काफी दूर-दूर से स्टूडेंट्स आए थे। कई स्टूडेंट्स लेट भी आए। आधा-पौन घंटा लेट स्टूडेंट्स को इंट्री दी गई बाकियों को मना कर दिया गया।