Bareilly: आरयू ने एमएड की काउंसलिंग का भी शेड्यूल जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स काफी समय से काउंसलिंग का वेट कर रहे थे. लेकिन बीएड का रिजल्ट डिक्लेयर न होने की वजह से काउंसलिंग नहीं कराई जा सकी. आखिरकार बिना बीएड रिजल्ट के ही आरयू ने एमएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया. एमएड के लिए एंट्रेंस एग्जाम अप्रैल में कंडक्ट किया गया और बीएड का वार्षिक एग्जाम जून में कंडक्ट कराया गया. बीएड का रिजल्ट अभी तक डिक्लेयर नहीं किया गया. लेकिन एमएड एंट्रेंस का रिजल्ट डिक्लेयर करने के बाद से ही एडमिशन के लिए काउंसलिंग की राह ताकी जा रही थी.


200 सीटों पर admissionएडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि आरयू और एफिलिएटेड कॉलेजेज में एमएड की 200 सीटें हैं। जिनपर एडमिशन के लिए मल्टिपरपज हॉल में 6 और 7 अक्टूबर को काउंसलिंग सुबह 11:30 बजे से कंडक्ट की जाएगी। काउंसलिंग के समय इस वर्ष बीएड एग्जाम में अपियर हुए स्टूडेंट्स से अंडरटेकिंग ली जाएगी। इसके तहत स्टूडेंट्स को आरयू एडमिनिस्ट्रेशन में यह लिखित में देना होगा कि बीएड में यदि उसका बैक या फिर फेल रिजल्ट आया तो उसका एडमिशन कैंसिल करना पड़ेगा। साथ ही स्टूडेंट्स को यह रूल फॉलो भी करना होगा और ऐसी स्थिति में उसे सीट छोडऩी पड़ेगी। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि 200 सीटों के लिए एंट्रेंस क्वालीफाई कर चुके स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट के 400 स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। सभी कैंडीडेट्स को ओपेन रैंक के अनुसार बुलाया जाएगा।कैंडीडेट्स को अंतिम मौका
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के एमएससी कोर्स में एडमिशन के लिए स्टार्ट हुई थर्ड फेज की काउंसलिंग के पहले दिन मंडे को 50 सीटों पर एडमिशन हुए। एडमिशन के लिए कैंडीडेट्स को यह अंतिम मौका दिया जा रहा है। इसके लिए खाली सीटों पर केवल उन्हीं कैंडीडेट्स को बुलाया गया है, जो फस्र्ट और सेकेंड फेज की काउंसलिंग में बुलाया गया था और किन्हीं कारणवश एडमिशन न ले पाए हों।अभी 50 से ज्यादा सीटें खालीपहले दिन एनवायरमेंटल साइंस, इंडस्ट्रियल कमेस्ट्री, बोटनी व प्लांट साइंस, जूलॉजी व एनिमल साइंस, फिजिक्स व एप्लाइड फिजिक्स कोर्सेज के लिए काउंसलिंग कंडक्ट की गई। वेडनसडे को कमेस्ट्री व एप्लाइड कमेस्ट्री और मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स की काउंसलिंग कंडक्ट की जाएगी। अभी भी एमएससी के सभी कोर्सेज में 50 से ज्यादा सीटें खाली हैं।M.Ed। counselling scheduleDate                 Rank6 अक्टूबर             1 से 200 तक                        पीएच के 67 से 1,618 तक7 अक्टूबर             201 रैंक से 400 तक

Posted By: Inextlive