- गैस एजेंसियों और बैंकों की वजह से लगा रहे चक्कर

- कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद लिंक से नहीं जुड़ सके हैं

BAREILLY:

कागजी कार्यवाही पूरा करने के बाद भी एलपीजी कंज्यूमर्स कैश ट्रांसफर कंपलाएंस (सीटीसी) से नहीं जुड़ पा रहे हैं। डीबीटीएल लिंक से जुड़ने के लिए कंज्यूमर्स गैस एजेंसियों और बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं। दो महीने बाद भी मात्र ब्8 परसेंट कंज्यूमर ही लिंक से जुड़ सके है। इनमें से इंडेन, भारत, और एचपी के टोटल ख्,भ्0,879 कंज्यूमर शामिल है जिन्हें सीटीसी से जोड़ा जा चुका है। जबकि, अभी इससे कहीं अधिक कंज्यूमर को सीटीसी से जोड़ा जाना बाकी है।

कंज्यूमर लगा रहे चक्कर

गैस एजेंसियां और बैंकों की लापरवाही की देन है कि, कंज्यूमर की परेशानियां बेवजह बढ़ती जा रही है। आधार नंबर और बैंक एकाउंट नंबर देने के बाद भी स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। जबकि, इस संबंध में एडमिनिस्ट्रेशन, गैस एजेंसियों, एलपीजी कंपनियों और बैंकों के साथ समय-समय पर बैठक हो रही है। इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक भ्0 हजार से अधिक एलपीजी कंज्यूमर कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद भी परेशान है।

Posted By: Inextlive