छोटी खुशियों में छिपी है रिश्तों की मिठास ..
BAREILLY:
BAREILLY: फूलों जैसे नाजुक रिश्तों को बनाए रखने के लिए इसमें प्यार होना बहुत जरूरी है, लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है कि इस प्यार में ताजगी का अहसास बना रहे। लम्बे वक्त तक साथ-साथ रहने के बाद रिश्तों में एक ठहराव सा महसूस होने लगता है, ये विश्वास की तो निशानी है, लेकिन ऐसे रिश्ते कभी-कभी ठहरे पानी की तरह लगते है। रिश्तों की चमक और चहक के लिए यूं तो आपको हर दिन कुछ खास करते रहना चाहिए, लेकिन कुछ खास मौसम आपकी इन कोशिशों को नई ऊंचाइयां दे जाते है। ऐसे ही मौसम यानि वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन 'टेडी डे' आपको मौका देता है मुलायम से रिश्तों में मोहब्बतों की ताजगी भरने का।किसी भी रिश्ते की मासूमियत, शरारतें और खूबसूरती का सबसे अच्छा सिंबल है टैडी। , हम कई बार अपने से जुड़े लोंगों को फॉर ग्रांटेड लेने लगते है और उनकी खासियत और अहमियत किनारे होती चली जाती है। यही से शुरुआत होती है रिश्तों में शून्यता की। इस बात को यदि आप भी महसूस कर रहे है, तो फिर आज ही दिलाइए अपने अपनों को उनकी खासियत का अहसास। जो उन्हें बनाती है दुनियां में सबसे अलहदा दीजिए उन्हें एक प्यारा सा टेडी जो आपकी नजर से उनके उनकी खूबसूरती बयां करता हो। ये खूबसूरती उनका खूबसूरत दिल हो सकता है, या उनकी शरारतें
छोटी खुशियां ही है रिश्तों की असली जरूरत प्यार के अहसास से जिंदगी को गुलजार बनाने की कला को सिखाने का काम किया मेरी प्रिया ने। हम दोनों एक मेडिटेशन सेंटर में मिलें, एक सी सोच और जिंदगी को देखने का अलहदा नजरिया हमें करीब ले आया ये किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि बरेली में एक मेडिटेशन सेंटर चलाते आनंद सहगल की जिंदगी की खूबसूरत कहानी की झलक है। आनंद और प्रिया की कहानी शुरू होती है, वर्ष ख्00भ् में, मिलना और फिर दोस्ती का एक लंबा मजबूत दौर जिसने ख्0क्0 में जाकर शादी की मंजिल को छुआ। प्रिया कहती हैं कि किसी भी रिलेशन में प्यार बनाये रखना बहुत चैलेजिंग है। कई बार कम्यूनिकेशन गैप जैसी चीजें भी रिश्तों में पैदा होने लगती है, इसलिए मैं हर दिन को एक्साइटिंग बनाने की कोशिश करती हूं। रिश्तों में एक छोटी सी चाकलेट से लेकर गिफ्ट्स देना, घूमना, मस्ती करना ये सब चीजें ही रिश्तों में एनर्जी भरती है। क्योंकि छोटी-छोटी खुशियां ही रिश्तों के लिए जरूरी हैं। सबने अपने ढंग से घोली रिश्तों में चॉकलेटी मिठासछोटी खुशियों की जिंदगी में मौजूदगी को सेलिब्रेट करने का दिन यानि 'चॉकलेट डे' लोगों के लिए खास अहसास लिए रहा। मंडे होने के चलते स्कूल, कालेज और आफिसेस खुले, तो लोंगों ने अपने दोस्तों को चॉकलेट्स देकर अपनी फ्रेंडशिप सेलीब्रेट की। वहीं, दूसरी ओर जिंदगी में नए रिश्तों की शुरुआत कर रहे लव कपल्स ने इस दिन को मीठी शुरूआत के तौर पर मनाया। लेट ईवनिंग तक लोग शहर की सड़कों पर चहल कदमी करते और बाइक्स पर मस्ती करते देखे गए। वैलेंटाइन वीक के दूसरे डेस से चॉकलेट डे इन सब के लिए ज्यादा स्पेशल रहा। स्कूल गैंग्स ने भी छुट्टी के बाद शॉप्स पर जाकर चाकलेट्स खरीदी और अपने दोस्तों को खिलाकर दोस्ती के ये पल एंज्वाय किया। इस मौके पर चाकलेट शॉप्स पर चाकलेट्स की खूब सेल हुई। स्पेशल चाकलेट पैक्स के लिए लोग हजारों रुपये भी खर्च करने से पीछे नही रहे।
व्हाट विल वी द नेक्स्ट