सलाखों में कैद हुआ 'प्रेमी'
BAREILLY:
थाना बारादरी के सबरा मलुकपुर में नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले बिथरी निवासी प्रेमी राजेश ठाकुर को मंडे को जेल भेज दिया गया। वहीं लड़की को पुलिस ने मेडिकल चेकअप के लिए डिस्ट्रिक हॉस्पिटल भेज दिया। करीब माह भर पहले राजेश नाबालिग लड़की को भगाकर फरीदाबाद ले गया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ब् मार्च को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने लड़की की जांच कराने के आदेश दिए थे। जांच में नाबालिग पाए जाने पर राजेश को संबंधित धाराओं में जेल भेजने और लड़की को परिजनों के हवाले करने के निर्देश दिए था। जांच में लड़की की उम्र क्म् वर्ष पाए जाने पर मंडे को प्रेमी राजेश को जेल भेजकर लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बरेली-कासगंज लाइन का हुआ इंस्पेक्शन क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ:एनईआर की बरेली कासगंज ब्रॉडगेज लाइन का मंडे को रेलवे अधिकारियों ने इंस्पेक्शन किया। एनईआर हेडक्वार्टर व एनईआर इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों ने मंडे को सुबह क्0.फ्0 बजे से रामगंगा ओवरब्रिज से इंस्पेक्शन शुरू किया। इंस्पेक्शन के दौरान हेडक्वार्टर से चीफ कॉमर्शियल मैनेजर सहित संरक्षा अधिकारी व अन्य इंजीनियर भी मौजूद रहे। एक कोच वाली ट्रेन से कासगंज तक शाम म् बजे तक ब्रॉडगेज लाइन की मजबूती परखी गई। इस इंस्पेक्शन के बाद अधिकारी अपनी रिपोर्ट हेडक्वार्टर को सौंपेंगे। जिसके बाद इस ट्रैक का सीआरएस इंस्पेक्शन करेंगे। सीआरएस इंस्पेक्शन में पास होने के बाद ही डिविजन इस नए ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुारू कराने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजेगा।