सपा नेता की बेटी मथुरा में मिली
-पुलिस ने की पूछताछ तो बन गए भाई-बहन
-पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ भी दर्ज की रिपोर्ट पुलिस ने की पूछताछ तो बन गए भाई-बहन -पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ भी दर्ज की रिपोर्ट BAREILLY: BAREILLY: बिथरी के बालीपुर गांव से सपा नेता की बेटी गांव के प्रेमी के साथ मथुरा के गोविंदपुर में मिली। पुलिस के सामने दोनों भाई-बहन बन गए और मथुरा घूमने की बात कही। वहीं पुलिस ने आरोपी प्रदीप के पिता झम्मनलाल की तहरीर पर सपा नेता के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, मारपीट व घर में तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहले प्रदीप फिर गई सपा नेता की बेटीबता दें कि मथुरा के गोविंदपुर थाना एरिया में दो लड़का-लड़की घूमते हुए पुलिस को दिखे। पुलिस ने दोनों से पूछा तो उन्हें भाई-बहन बताया। पुलिस को दोनों की बातों पर शक हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम गलत बता दिए, लेकिन पता सही बताया। दोनों ने पुलिस को बताया कि प्रदीप रात में ही मथुरा के लिए रवाना हो गया था, जबकि सपा नेता की बेटी सुबह घर से निकली।
आखिर बस अड्डे तक कैसे पहुंचीवह बरेली से कासगंज तक बस से गई और वहां से ट्रेन से मथुरा पहुंच गई। पुलिस ने बरेली से सपा नेता की बेटी के गायब होने की सूचना के आधार पर गोविंदपुर एसओ ने डीआईजी को फोन पर दोनों के मिलने की जानकारी दी। बरेली से बिथरी थाना के आईओ के साथ दो लेडी कांस्टेबल दोनों को वापस लाने के लिए भेजे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि कासगंज जाने वाली बस के लिए रोडवेज बस अड्डे तक लड़की कैसे पहुंची। सपा नेता ने अपनी बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पूरे मामले में अपहरण की कोई बात नहीं आ रही है।
मारपीट करना पड़ेगा भारी वहीं पुलिस ने प्रदीप के पिता झम्मनलाल की तहरीर पर सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सपा नेता ने बेटी के गायब होने पर दबंगई दिखाते हुए कानून हाथ में लेकर झम्मनलाल की गांव वालों के सामने पिटाई की थी। सपा नेता ने झम्मन के घर के दरवाजे भी तोड़ दिए थे। मथुरा में सपा नेता की बेटी पड़ोसी युवक के साथ बरामद कर ली गई है। उसे बरेली लाया जा रहा है। सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजीव मल्होत्रा, एसपी िसटी बरेलीसपा नेता पीडि़त हैं, उनकी बेटी का अपहरण हुआ है। लेकिन किसी को कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आरकेएस राठौर, डीआईजी बरेली