प्रेमी ड्राइवर के साथ ही रहेगी बीकॉम की छात्रा

कोर्ट ने प्रेमी के साथ जाने के दिए आदेश

BAREILLY: आखिरकार टेंपो ड्राइवर को उसकी प्रेमिका मिल ही गई। प्रेमिका को उसके घर वालों ने अलीगढ़ में मामा के घर नजरबंद कर दिया था। मंडे को ही उसकी दूसरी जगह शादी भी होनी थी। सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोतवाली पुलिस छात्रा को बरामद कर लायी। उसे सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। छात्रा ने अपने प्रेमी के पक्ष में ही बयान दिया जिसके बाद उसे प्रेमी के साथ ही जाने का आदेश किया गया।

पड़ोस में रहने के दौरान हुआ लव

बिहारीपुर मैमरान की रहने वाली लड़की बीसीबी से बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा है। वह अपने पड़ोस में ही रहने वाले ऑटो ड्राइवर से प्रेम करने लगी। दोनों एक दूसरे को करीब पांच साल से जानते हैं। ख्8 अगस्त को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। जब इस बारे में लड़की के परिजनों को पता चला तो उन्होंने करीब डेढ़ महीने से उसे अलीगढ़ में मामा के घर रुकवा दिया। इधर उसका प्रेमी परेशान हो गया।

फोन कर दी छात्रा ने जानकारी

फ्0 अक्टूबर को अचानक छात्रा ने ड्राइवर को बताया कि वह अलीगढ़ में है। उसके घर वालों ने उसकी शादी फ् नवंबर को तय कर दी है। इस पर ड्राइवर ने एडवोकेट के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट के यहां एप्लीकेशन दी कि उसकी पत्‍‌नी को दिलाया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कोतवाली पुलिस को लड़की को लाने के आदेश दिए। इस पर संडे कोतवाली पुलिस अलीगढ़ गई और उसे रात तक वापस बरेली ले आयी। मंडे सुबह उसे सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। यहां पर परिजनों ने उसे अपने पक्ष में बयान देने का भी दवाब बनाया लेकिन उसने अपने प्रेमी पति के साथ जाने के ही बयान दिए। सर्टिफिकेट में भी वह बालिग निकली।

Posted By: Inextlive