- ट्यूजडे की घटना, दुकान में बैठा देख प्रेमी जोड़े को भीड़ ने बाहर निकालकर बेल्टों से पीटा था

- थर्सडे को घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पहले दर्ज की मारपीट की रिपोर्ट, फिर बढ़ाई छेड़छाड़ की धारा

बरेली। नवाबगंज थाने के रिठौरा चौकी क्षेत्र में ट्यूजडे को भीड़ ने एक दुकान में बैठे प्रेमी जोड़े को बाहर निकालकर जमकर पीट दिया था। शिकायत पर पुलिस ने महज कार्रवाई की बात कहकर उन्हें टहला दिया था। वेडनेसडे को प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया। उनके निर्देश पर फिर नवाबगंज पुलिस ने चार नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ पीडि़ता के भाई की तहरीर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली। लेकिन फिर वायरल वीडियो को ध्यान से देखने के बाद रिपोर्ट में छेड़छाड़ की धारा भी बढ़ा दी गई। पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है।

शटर बंद कर दुकान में बैठे थे प्रेमी-प्रेमिका

नवाबगंज क्षेत्र के रिठौरा कस्बे में ट्यूजडे को एक दुकान में अंदर जाने के बाद एक प्रेमी प्रेमिका ने शटर गिरा लिया था। ऐसा करते हुए उन्हें मोहल्ले के ही कुछ लड़कों ने देखा तो सब इकट्ठा हो गए। इसके बाद शटर खुलवाने के लिए उसे बजाना शुरू कर दिया। मोहल्ले वालों के मुताबिक इसके बाद जबरन शटर खुलवाकर दबंगों ने दोनों को बाहर निकाला और जमकर पीट दिया। वहीं मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बचाया और फिर थाने लेकर पहुंचे। वहां पुलिस ने बिना कार्रवाई किए ही उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके बाद वेडनसडे को घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

बेल्ट से पीटते नजर आ रहे दबंग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दबंग युवक व युवती को बेल्टों से पीटते नजर आ रहे हैं। युवक के दबंगों ने पीटते हुए कपड़े भी फाड़ दिए। युवती मुंह छिपाकर मौके से अलग हटने की कोशिश करती नजर आ रही है, लेकिन दबंग फिर उसे खींचकर उससे अभद्रता कर रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले में एक्शन लिया। एसपी आरए राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि दुकान के अंदर से निकालकर एक प्रेमी जोड़े को दबंगों ने पीट दिया। मामले में चार लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। अन्य तलाश में थाना पुलिस जुटी है।

बढ़ाई छेड़छाड़ की धारा

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद चार नामजत व कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। फिर वीडियो को ध्यान से देखने के बाद मामले में छेड़छाड़ की धारा भी बढ़ाई गई है। वहीं पुलिस ने भीड़ में शामिल कई लोगों की पहचान भी कर ली है। उन्हें पकड़ने के लिए मोहल्ले के घरों में दबिश दी गई, लेकिन आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलते ही घरों से भाग निकले। एसपी आरए राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि भीड़ में जुटे लोगों की पहचान की जा रही है। एक आरोपी पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की भी जानकारी की जा रही है कि वीडियो किसने वायरल की। पहचान करने पर बाद मामले में आईटी एक्ट की धारा बढ़ाकर भी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive