Loundspeaker को लेकर हुए loud
11 को निकलेगी शोभायात्राकटरा चांद खां स्थित चंद्र नगर धार्मिक समिति सीताराम मंदिर कई सालों से जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकालती है। इसमें श्रीकृष्ण भगवान की लीला को दर्शाया जाता है। इसमें डीजे व तलवारों का इस्तेमाल किया जाता है। पिछले दिनों शहर में हुए उपद्रव की वजह से प्रशासन थोड़ा कॉशियस है। प्रशासन ने जिले में किसी भी धार्मिक जुलूस में डीजे व अखाड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं पारंपरिक जुलूस व अखाड़ों के लिए प्रशासन की परमिशन जरूरी है। मंदिर की समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह 10:30 बजे से मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी। समिति ने शोभायात्रा की परमिशन के लिए संडे को बालजती इंटर कॉलेज में मीटिंग की थी। इसमें एडीएम सिटी ने डीजे व तलवार के इस्तेमाल पर रोक की बात कही थी। हालांकि उन्होंने लाउडस्पीकर व लाठी डंडों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी थी।
रोड जाम की कोशिश
दिनेश गुप्ता ने बताया कि मंडे को बारादरी थाने में समिति के मेंबर्स को बुलाया गया। वहां लाउडस्पीकर व लाठी-डंडों पर को भी यूज करने से मना कर दिया गया। इस बात पर स्थानीय लोग खफा हो गए। ट्यूजडे सुबह सभी लोग मंदिर पर इकट्ठा हुए। कुछ लोग विधायक राजेश अग्रवाल से मिलने पहुंच गए। इसी बीच जबरन दुकानें बंद करना शुरू कर दिया गया और रोड जाम करने की कोशिश की गई। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। भीड़ इतनी थी कि हल्के बल प्रयोग के बाद ही लोगों को खदेड़ा जा सका। मौके पर नगर विधायक राजेश अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महामंत्री दिनेश दत्ता व बारादरी इंस्पेक्टर शशांक शेखर भी पहुंच गए। प्रशासन से बातचीत का आश्वासन पाकर ही लोग वहां से गए।