-पुजारी ने अराजकतत्वों के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट

-घटना स्थल पर पुलिस फोर्स किया गया तैनात

-आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ लगाए नारे

NAWABGANJ : नगर के देवस्थल में मूर्तियों को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिससे तनाव हो गया। आक्रोशित नागरिकों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए। मूर्तियां तोड़ने की खबर पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम व सीओ ने निरीक्षण किया। रिपोर्ट पुजारी की ओर से अराजकतत्वों के खिलाफ दर्ज करायी है।

कई मूर्तियों किया खंडित

नगर के पुराने पुल के पास श्री मनोकामना पूर्ण बालाजी मन्दिर के बराबर में प्राचीन देव स्थान है। कई दशक से श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं। इस समय देव स्थान पर मां दुर्गा ,शिव पार्वती, मां काली, नागदेवता व भैरों बाबा की मूर्तियां विराजमान हैं। इन दिनों भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा था। ट़्यूजडे की रात खुराफातियों ने देव स्थान पर विराजमान भगवान श्रीकृष्ण ,शिव पार्वती,गणेश,नंदी,भैरों बाबा,सिंह व शिवलिंग का कलश तोड़ दिया। वेडनसडे सुबह मोहल्ला कहारन निवासी सचिन टहलने पहुंचे तो देव स्थल पर टूटी मूर्तियों को देख हैरान हो गए। घटना की सूचना उन्होंने पुजारी वीरपाल कश्यप को दी। पुजारी सैकड़ों लोगों के साथ देव स्थान पर पहुंच गए। लोगों ने देव स्थल पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर एसडीएम प्रेमप्रकाश अंजोर,सीओ कालू सिंह,तहसीलदार कुंवर बहादुर सिंह, कोतवाल देवराज राठी व हाफिजगंज, क्योलडि़या पुलिस बल के साथ देवस्थल पर पहुंच गये। लोगों को समझाकर शांत कराया। देव स्थल पर एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

Posted By: Inextlive