पशु व्यापारी को लहूलुहान क र लूट लिये डेढ़ लाख
- बिहारीपुर पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम
बिहारीपुर पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम BAREILLY: BAREILLY: बिहारीपुर चौकी से चंद कदम की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने एक पशु व्यापारी से लाखों की नकदी और ज्वैलरी लूट लिए। यही नहीं उसपर हमला कर जान से मारने की कोशिश भी की। उसकी किस्मत अच्छी थी कि मौके पर व्यापारी के परिजन पहुंच गए और उन्होंने एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया। बाद में उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कुछ सात के खिलाफ लूट ओर जान से मारने का मुकदमा दर्ज ि1कया है। जान से मारने की कोशिशलूट की वारदात बिहारीपुर चौकी के पास स्थिति खलील स्कूल तिराहा के पास हुई। लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने मुन्ने को जान से मारने की भी कोशिश की। क्योंकि मुन्ने अपराधियों को पहचान गया था। लुटेरों ने मुन्ने के सिर पर लोहे की राड से हमला कर सिर फोड़ दिया। साथ ही सोने की अंगूठी छीनने में उंगली भी तोड़ दिया।
लुटेरे के पास मिले ब्ख् एटीएम कार्डघटना के दौरान ही मुन्ने को पहचानने वालों ने मारपीट की सूचना परिजनों को दी। हमले के दौरान ही परिजनों को आते देख करीब छह लुटेरे मौके से फरार हो गए। जबकि उनमें से एक सानू को दौड़ाकर उन्होंने पकड़ लिया। उसे पीटते हुए संबंधित चौकी को सौंप दिया। लूट के रुपए तलाशने में जुटे परिजनों को सानू के पास से करीब ब्ख् एटीएम कार्ड मिले, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया। इतनी बड़ी तादाद में एटीएम मिलने से पुलिस के होश उड़ गए। उन्होंने फौरन कोतवाली को इसकी सूचना देकर शोभित को कोतवाली को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक लूट के आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
वलीमा की थी तैयारियां लूट का शिकार मुन्ने का मंडे को निकाह हुआ था। दोपहर करीब क्.फ्0 बजे मुन्ने के बड़े भाई आसिफ ने भैंस खरीदने के लिए 7फ् हजार रुपए देकर उसे नवाबगंज भेजा था। निकाह के बाद शादी में मिली सोने की चेन और अंगूठी पहनकर भैंस खरीदने के लिए निकल पड़ा। दूसरी ओर निकाह के बाद घर में वलीमा की तैयारियां शुरू हो गई थीं। परिवार में खुशियों का माहौल था। लेकिन घर से निकलते ही करीब क्भ् मिनट बाद घर पर मुन्ने पर हमले की सूचना मिली।