-बहेड़ी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

-पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट के 20 लाख रुपये बरामद

BAREILLY: पिछले दिनों बहेड़ी में ब्0 लाख की लूट को अंजाम देने वाले लुटेरे नौसिखिए थे। वारदात में शामिल पांचों अभियुक्तों ने पहली बार किसी वारदात को अंजाम दिया था। दिलचस्प है यह है कि, न तो उनके पास हथियार थे और न ही कोई वारदात का अनुभव। एक खिलौना पिस्टल के बल पर इतने बड़े वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल गए। हांलाकि अब पांचों पुलिस की गिरफ्त में हैं। लूट की रकम से किसी ने कर्ज चुकाया तो किसी ने बाइक खरीद ली। एक कि पिछले दिनों बाइपास सर्जरी हुई थी, उसी कर्ज चुकाने के लिए वह वारदात में शामिल हुआ था। लेकिन रकम बंटवारे और रिश्तेदार को खबर लगने के बाद पूरा भांडा फूट गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से ख्0 लाख ख्म् हजार रुपए नकद बरामद कर लिए हैं।

रिश्तेदार के जरिए पहुंची पुलिस

एसएसपी धर्मवीर यादव ने बताया कि पुलिस को खबर लगी कि लूट की रकम को लेकर एक बदमाश के रिश्तेदार की कहासुनी हो गई है। पुलिस रिश्तेदार के पास पहुंची तो पता चला कि उसने भ् लाख रुपये की डिमांड की थी लेकिन बदमाशों ने नहीं दी। रिश्तेदार के जरिए पुलिस बदमाश राशिद के पास पहुंची। उसके बाद पुलिस ने बहेड़ी निवासी राशिद, उसके बाद पुलिस राशिद के चचेरे बहनोई सलीम, जगतार, अयूब, और उत्तराखंड निवासी प्रेमचंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

पता था कि कब और कितना आता है रुपया

बदमाशों ने बताया कि अयूब की पत्‍‌नी गुलाबो और सलीम बढ़ई की मां अफसरी बेगम कंपनी के समूह से जुड़ी हुई थीं। समूह के सभी सदस्यों को पता रहता है कि ब्रांच में कब कितना रुपए आता है। सलीम और अयूब अपनी मां और पत्‍‌नी के साथ-साथ कभी-कभी कंपनी की ब्रांच में जाते थे। इसी दौरान दोनों ने लूट की योजना बना डाली।

फोन कर बुलाया साथ्िायों को

उसके बाद दोनों ने कंपनी में पैसा लाने वाले कर्मचारियों की रेकी कर ली। वारदात वाले दिन अयूब कर्मचारियों के पीछे-पीछे बाइक से गया। सलीम भी ब्रांच के पास खड़ा रहा। एसबीआई से रुपए निकालकर जाने के बाद अयूब ने तुरंत राशिद को फोन कर दिया। राशिद अपने साथियों प्रेमचंद्र और जगतार के साथ बाइक से पहुंचा और तमंचा दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

मार्केट से खरीदी थी खिलौने वाली पिस्टल

बदमाशों ने बताया कि जिन हथियारों के बल पर लूट की उनमें से एक खिलौना पिस्टल थी जिसे चालीस रुपए में बहेड़ी की मार्केट से कुछ दिन पहले ही खरीदा गया था। इसके अलावा दूसरा तमंचा उधमसिंह नगर निवासी जगतार लाया था लेकिन उसमें कोई भी गोली नहीं थी।

किसी ने बाइक तो किसी ने खरीदा प्लाट

लूट की रकम से किसी ने बाइक तो किसी ने प्लाट खरीदा। राशिद ने 70 हजार रुपये की पुरानी बुलेट बाइक खरीदी, सलीम की कुछ दिनों पहले बाइपास सर्जरी हुई थी जिसके चलते उसने कर्ज चुकाया। अयूब ने प्लाट खरीदने में रुपए लगा दिए। जगतार ने भी पैसे इंवेस्ट कर दिए।

पुलिस पर ईनाम की बारिश कर दी।

असली खुलासा होने के बाद पुलिस टीम पर अधिकारियों ने इनाम की बारिश कर दी। एसएसपी ने बताया कि आईजी ने टीम को क्भ् हजार, डीआईजी ने क्0 हजार और उन्होंने भ् हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। यही नहीं कंपनी के मैनेजर ऑपरेशन योगेंद्र चंदेल ने बताया कि कंपनी ने पुलिस के अच्छे काम पर एक लाख रुपए ईनाम देने का फैसला ि1लया है।

पास्ट हिस्ट्री

बहेड़ी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड की ब्रांच है। कंपनी समूह में लोगों को जोड़ते हुए कर्ज उपलब्ध कराती है। कंपनी के कर्मचारी डेली बैंक से पैसा निकालकर लोगों को बांटते थे। ख्म् मार्च को शेरगढ़ बस स्टैंड के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर ब्0 लाख रुपये लूट लिये थे।

Posted By: Inextlive