सीसी कैमरा की इमेज और क्रिएट सीन देगा कोर्ट में गवाही
- इज्जतनगर के लुटेरों से बारादरी के पेंट व्यापारी से लूट का भी राजफाश
- सौफुटा रोड पर बुधवार सुबह फल कारोबारी से बदमाशों ने लूटे थे 22 हजार - 28 फरवरी को बारादरी के सतीपुर चौराहे स्थिति पेंट व्यापारी की दुकान से भी 30 हजार थे लूटे बरेली : बाइकर्स गैंग की ताबड़तोड़ वारदातों के बाद इज्जतनगर थाने की पुलिस ने चार बदमाशों की धरपकड़ के बाद पूछताछ शुरू की। सौ फुटा रोड पर फल कारोबारी से हुई लूट बदमाशों ने स्वीकार की। लेकिन आपराधिक इतिहास खंगालने पर आरोपितों के खिलाफ लूट और चोरी के दर्जनों मुकदमें दर्ज मिले। मिला आपराधिक रिकार्डबारादरी में पेंट व्यापारी से लूट की पूछताछ पर बदमाशों ने पहले इन्कार कर दिया। शक होने पर इज्जतनगर थाने की पुलिस ने वारदात की सीसी कैमरा में नजर आए बदमाशों के हुलिये जैसे कपड़ों को बदमाशों को पहनाकर क्राइम सीन को रिक्रीएशन कराया। पुराने सीसी फुटेज के साथ नए सीसी फुटेज के मिलान के बाद पेंट व्यापारी रफत अहमद की दुकान से 30 हजार लूट भी बदमाशों ने स्वीकार कर ली। अब यही सीसी कैमरा की फुटेज कोर्ट में बदमाशों के खिलाफ बतौर साक्ष्य प्रस्तुत की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज की जाएगी पेशबारादरी के जोगी नवादा के रहने वाले वाले फल कारोबारी बहादुर यादव बुधवार सुबह रोज की तरह मंडी गए हुए थे। मंडी से वह वापस लौट रहे थे कि सौफुटा रोड पर बाग के पास पल्सर व अपाचे सवार तीन बाइक सवारों ने उन्हें घेर लिया। पल्सर सवार दो बदमाशों ने उनसे 22 हजार रूपये लूट लिये। बहादुर ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया। इससे वह मोटरसाकिल से गिर पड़े और चोटिल हो गए। बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि तनवीर, साजिद व सलमान ने फल कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तनवीर व साजिद ने रकम छीनी थी जबकि पीछा करने पर सलमान ने उन्हें धक्का दे दिया था। पूछताछ में आरोपितों ने 28 फरवरी को बारादरी के सतीपुर चौराहे स्थित पेंट कारोबारी रफत अहमद की दुकान से तमंचे के बल पर तीस हजार रुपये लूटने की बात भी कबूली। गिरफ्तार चारों आरोपितों तनवीर खां निवासी महिला कालोनी पदारथपुर बिथरीचैनपुर, साजिद निवासी एजाज नगर गौटिया जगतपुर, सलमान निवासी खजुरिया घाट इज्जतनगर व इरशाद निवासी इमामबाड़ा पदारथपुर बिथरी चैनपुर को जेल भेज दिया।
बदमाशों के खिलाफ दर्ज हैं तकरीबन 12 मुकदमेंपकड़े गए बदमाश बेहद ही शातिर हैं। सभी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट, चोरी व अन्य मामलों के तकरीबन 12 मुकदमें दर्ज हैं। इसमे तनवीर के खिलाफ 11, साजिद के खिलाफ नौ, सलमान के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त की गई बाइक व तमंचा भी बरादम किया गया।
सौ फुटा रोड पर फल कारोबारी से लूट की वारदात के बाद चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बाद में पेंट कारोबारी की दुकान पर लूट भी करने की वारदात को स्वीकार कर लिया। - रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी बरेली