रुमाल दिखाकर 'माल' किया गायब
सुभाषनगर में बाइक सवार बदमाशों ने रुमाल के जरिए दिया वारदात को अंजाम
पुलिस को छात्र की थ्योरी पर सस्पेंस BAREILLY: बदमाश रोजाना पब्लिक को लूटने का नए से नया तरीका इजाद कर रहे हैं। अब सुभाषनगर में एक स्टूडेंट को बाइक सवारों ने रुमाल हिलाकर लूट लिया। बाइक सवार छात्र के पास से ब्ख्00 रुपये और स्मार्टफोन लूटकर ले गए। डर के चलते एक दिन बाद छात्र ने सैटरडे को थाना में मामले की शिकायत की। छात्र की थ्योरी पर पुलिस को शक है, इसलिए पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शादी समारोह से लौट रहा था घरराजीव विष्णुधाम कॉलोनी, सुभाषनगर में रहता है। वह ग्याहरवीं का छात्र है और सीबीगंज स्थित वाडीलाल आइसक्रीम फैक्ट्री में जॉब भी करता है। राजीव ने बताया कि थर्सडे रात को वह एक शादी से पैदल ही अपने घर लौट रहा था। रात में करीब ग्यारह बजे उसके पास से एक बाइक निकली। बाइक पर दो युवक बैठे हुए थे। एक युवक के हाथ में रूमाल था। युवक ने रुमाल बिल्कुल उसके फेस के पास हिलाया और वहां से चले गए। कुछ देर बाद ही उसे चक्कर आने लगे।
पांच मिनट में वापस आए बदमाशकरीब पांच मिनट बाद ही दोनों युवक फिर बाइक पर वापस आ गए। दोनों ने अपने चेहरे पर रुमाल बांध रखा था। बाइक सवारों ने उसे पकड़कर उसकी पाकेट से ब्ख्00 रुपये निकाल लिए। राजीव ने बताया कि उस घटना के बाद वह काफी घबरा गया और एक दिन तक घर पर ही रहा। सैटरडे को वह थाना में मामले की शिकायत करने पहुंचा लेकिन उस वक्त समाधान दिवस चल रहा था। इसके चलते उसे पुलिसकर्मियों ने अंदर बैठने के लिए कह दिया। करीब तीन बजे जब समाधान दिवस खत्म हुआ तो एसएसआई ने उसकी प्रॉब्लम सुनी पर उन्हें घटना संदिग्ध लगी।