ट्रक पंक्चर कर की लूटपाट
पुलिस वारदात को बता रही है फर्जी
BAREILLY: सिटी में लुटेरे आए दिन नए-नए तरीकों से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। थर्सडे रात बीसलपुर चौराहा के पास बदमाशों ने सड़क पर कीलें डालकर ट्रक पंक्चर किया और फिर ड्राइवर के साथ मारपीट कर नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। ड्राइवर को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस लूट को फर्जी बता रही है। प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिटअमानत अली मुरादाबाद का रहने वाला है। वह बीसलपुर भूसी लेने के लिए हेल्पर वसीम के साथ जा रहा था। बीसलपुर चौराहा के पास अचानक उसका ट्रक का पहिया पंक्चर हो गया। वह नीचे उतरकर ट्रक चेक करने लगा। ट्रक चेक करने के बाद वह जैसे ही ट्रक पर चढ़ने को हुआ तभी पीछे से तीन-चार बदमाश आए और उसे पकड़ लिया। बदमाशों ने हेल्पर वसीम को भी पकड़ लिया। जब अमानत ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। बदमाश अमानत के पास से 8भ् हजार रुपये और मोबाइल लूटकर ले गए। इस मामले में इंस्पेक्टर अजीत सिंह का कहना है कि ड्राइवर पहिया बदल रहा था जिसके चलते उसे चोट लग गई थी और कुछ रुपये गिर गए थे। ड्राइवर लूट की बात को झूठ बोल रहा है। उसके परिजन भी इसे स्वीकार कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।