- किसी को पार्टी ने दिखाया ठेंगा, तो किसी ने चंदे से ही लड़ लिया चुनाव

- कोई नहीं पार कर पाया चुनाव आयोग की लिमिट

BAREILLY: लोकसभा चुनाव में नेताओं ने वोटर्स को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए जमकर खर्च किए, लेकिन कोई भी चुनाव आयोग की तय लिमिट 70 लाख तक ही नहीं पहुंच पाया। खर्च के मामले में बरेली व आंवला लोकसभा सीट के सभी प्रत्याशियों को बीजेपी के सांसद धर्मेद्र कश्यप ने पछाड़ दिया है। उन्होंने कुल भ्9,फ्9,भ्9क् रुपये खर्च किए। प्रवीण सिंह ऐरन, संतोष गंगवार, आयशा इस्लाम जैसे अन्य दिग्गज भी उनके आसपास नहीं पहुंच सके। थोड़ी बहुत हिम्मत आंवला लोकसभा सीट के प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी ने भ्भ्,क्फ्,7क्7 रुपये खर्च कर दिखाई। यही नहीं कुछ लोगों ने चंदे से ही चुनाव लड़ लिया तो कइयों को पार्टी ने पूरी तरह से ठेंगा दिखा दिया। यही नहीं कुछ का खर्चा तो एक लाख तक भी नहीं पहुंच सका। उमेश गौतम को सारी रकम अपनी जेब से ही खर्च करनी पड़ी है। आंवला से बसपा कैंडीडेट सुनीता शाक्य ने अभी तक पूरा ब्यौरा ही नहीं दिया है। ट्यूजडे को ऑब्जर्वर आएंगे और पूरे खर्च की जांच करेंगे।

बरेली लोकसभा में प्रवीण सिंह सबसे आगे

भले ही बीजेपी के संतोष गंगवार ने जीत हासिल की हो, लेकिन चुनाव खर्च में चौथे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन ने बाजी मार ली। उन्होंने कुल ब्8,07,88भ् रुपये खर्च किए, लेकिन वह कुल मिले चंदे की रकम म्ब्,क्भ्,ब्00 रुपये भी नहीं खर्च सके। संतोष गंगवार ने कुल फ्9,ख्क्,फ्0 रुपये खर्च किए। उन्हें पार्टी से ख्0 लाख रुपये मिले थे और चंदे से उन्हें क्म्,ख्ख्,ब्फ्भ् रुपये मिले थे। खर्च के मामले में दूसरे नंबर पर बसपा के उमेश गौतम ब्फ्,ब्8,म्78 रुपए के साथ रहे। सपा की आयशा इस्लाम ने ख्7,89,म्9ब् रुपये खर्च किए, लेकिन उन्हें चंदे में ही ख्7,फ्0,00 रुपये मिल गए थे। आप के सुनील यादव को 7,क्भ्,000 चंदे के रूप में मिले, लेकिन वो इसे भी नहीं खर्च कर सके और उन्होंने सिर्फ म्,7ब्,0म्फ् रुपये खर्च किए।

आंवला में सलीम इकबाल ने दी टक्कर

आंवला में धर्मेद्र और सलीम इकबाल शेरवानी के बाद खर्च के मामले में सपा के सर्वराज सिंह ब्7,क्क्,म्79 तीसरे नंबर पर रहे। जहां धर्मेद्र को चंदे में फ्भ्,म्0,000 तो वहीं सलीम इकबाल शेरवानी को क्भ्,9ब्,क्00 रुपये और सर्वराज सिंह को ब्फ्,म्0,भ्79 रुपये मिले, जबकि सुनीता शाक्य ने पूरा ब्यौरा नहीं दिया है, लेकिन दिए गए ब्यौरे के हिसाब से उन्होंने ख्7,8फ्,क्फ्ब् रुपये खर्च किए हैं। यहां आप के नरेश सिंह सोलंकी ने भी क्म्,9ख्,क्ख्ब् रुपये चुनाव में खचर्1 कर दिए।

बड़ी पार्टियों ने भी नहीं की मदद

देखा जाए तो सिर्फ बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों ने चुनाव में ठेंगा ही दिखाया है। इनमें सपा, बसपा व कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियां भी हैं। बीजेपी ने अपने दोनों कैंडीडेट संतोष व धर्मेद्र को ख्0-ख्0 लाख रुपये खर्च के लिए दिए थे। इसके अलावा बरेली लोकसभा से कम्युनिस्ट पार्टी के मशर्रत वारसी को ख्0 हजार और नैतिक पार्टी के लईक अहमद को ख्क्,ख्00 रुपये पार्टी ने दिए। वहीं आंवला में पार्टी से सलीम इकबाल को भ् लाख और योगेंद्र वर्मा को भ्क्,ब्00 रुपये मिले।

इनकी जेब से तो कुछ भी नहीं गया

चुनाव में कई कैंडीडेट ने चंदे की रकम से ही चुनाव लड़ लिया तो कई चंदे की पूरी रकम भी खर्च नहीं कर सके। इनमें प्रवीण सिंह ऐरन, आयशा इस्लाम व सुनील कुमार भी हैं। कई ऐसे छोटे लीडर रहे जिनका चुनाव में खर्च एक लाख रुपये भी नहीं पहुंच सका। बरेली से सबसे कम खर्च करने वालों में लोटन सिंह हैं जिन्होंने फ्फ्,800 रुपये खर्च किए तो आंवला से कैप्टन पीसी शर्मा ने सिर्फ 7फ्,फ्क्फ् रुपये खर्च किए।

बरेली लोकसभा के कैंडीडेटस का इलेक्शन में फाइनल खर्च का ब्यौरा

कैंडीडेट मिली रकम टोटल खर्च

पार्टी अन्य

प्रवीन सिंह ऐरन 0 म्ब्,क्भ्,ब्00 ब्8,07,88भ्

मशर्रत वारसी ख्0,000 0 क्,म्क्,9क्ख्

संतोष ख्0,00000 क्म्,ख्ख्,ब्फ्भ् फ्9,ख्क्,फ्90

नेतराम 0 0 भ्7,क्भ्0

आयशा इस्लाम 0 ख्7,फ्0,000 ख्7,89,म्9ब्

उमेश गौतम 0 7ब्,7भ्ख् ब्फ्,ब्8,म्78

असलम एडवोकेट 0 क्,क्भ्,000 क्,म्भ्,ब्00

लईक अहमद ख्क्,ख्00 क्0,000 म्7,क्म्भ्

सुनील कुमार 0 7,क्भ्,000 म्,7ब्,0म्फ्

कमल किशोर 0 0 क्,ख्भ्,000

जावेद खां 0 0 म्7,8म्म्

मनोज विकट 0 0 भ्9,फ्00

सैयद राशिद अली 0 0 म्0,9भ्0

लोटन सिंह 0 0 फ्फ्,800

आंवला लोकसभा के कैंडीडेटस का इलेक्शन में फाइनल खर्च का ब्यौरा

कैंडीडेट मिली रकम टोटल खर्च

पाटीर् अन्य

प्रमोद यादव 0 भ्0,म्ब्भ् क्,0भ्,म्ब्भ्

धर्मेद्र कश्यप ख्0,00000 फ्भ्,म्0,000 भ्9,फ्9,भ्9क्

सलीम इकबाल भ्,00000 क्भ्,9ब्,क्00 भ्भ्,क्फ्,7क्7

सर्वराज सिंह 0 ब्फ्,म्0,भ्79 ब्7,क्क्,म्79

इरशाद अंसारी 0 क्,8क्,9क्भ् ख्,फ्0,9क्भ्

ओमवीर 0 क्,क्8,000 क्,फ्म्,फ्फ्भ्

मोहम्मद जर्रार 0 भ्,000 ख्,क्ख्,8फ्भ्

जितेंद्र ंिसह 0 क्,8ख्,98भ् ख्,ब्7,98भ्

नरेश सिंह सोलंकी 0 क्0,क्ब्,098 क्म्,9ख्,क्ख्ब्

योगेंद्र वर्मा भ्क्,ब्00 क्,फ्भ्,000 ख्,भ्8,970

कैप्टन पीसी शर्मा 0 0 7फ्,फ्क्फ्

अरशदुर्रजा खां 0 0 79,भ्00

Posted By: Inextlive