- आखिरकार बीसीबी ने फीस वसूलने के लिए नोटिस जारी किया

- बीसीबी ने स्टूडेंट्स से एलएलबी की वसूली थी आधी एग्जाम फीस

BAREILLY: एलएलबी एग्जाम की बाकी फीस की वसूली को लेकर बरेली कॉलेज पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है। अब थक-हारकर बीसीबी ने स्टूडेंट्स से फीस वसूलने का मन बना लिया है। इसको लेकर बीसीबी ने ट्यूजडे को फीस जमा करने का नोटिस भी जारी कर दिया। बीसीबी ने गलती से स्टूडेंट्स से निर्धारित फीस से आधी फीस वसूल ली थी। इस खबर को आई नेक्स्ट ने सबसे पहले ब्रेक किया था। तब आरयू ने स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड जारी करने से मना कर दिया था लेकिन बीसीबी के मान मनौव्वल के बाद आरयू मान गया था। अब आरयू बिना पूरी फीस लिए रिजल्ट जारी करने को तैयार नहीं है।

क्,ख्00 के बदले वसूले म्00

एलएलबी के सेमेस्टर एग्जाम्स से बीसीबी से एक बड़ी चूक हो गई थी। एग्जाम फॉर्म भरवाते वक्त बीसीबी ने स्टूडेंट्स से गलत फीस वसूल ली थी। आरयू ने एग्जाम फीस बढ़ा दी थी लेकिन बीसीबी को इस बात की खबर नहीं थी। कॉलेज ने निर्धारित क्,ख्00 रुपए के बजाय हर स्टूडेंट से म्00 रुपए वसूले। जब कॉलेज ने आरयू में फीस जमा की तब जाकर उसकी पोल खुली। आरयू ने बिना पूरी फीस लिए एग्जाम फॉर्म असेप्ट करने से मना कर दिया था। कई दिनों तक आरयू और कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के बीच वार्ता हुई। अंत में बीसीबी ने आरयू को लिखित आश्वासन दिया कि वह बाकी की फीस जमा कर देगा। तब कहीं जाकर आरयू ने एग्जाम के दिन एडमिट कार्ड जारी किया।

अब रिजल्ट पर लगा ब्रेक

पहले आरयू ने एडमिट कार्ड पर ब्रेक लगा दिया था। एलएलबी का रिजल्ट जारी होने को है, लेकिन बीसीबी का रिजल्ट यह कहकर रोक दिया गया है कि पहले वे एग्जाम की बाकी फीस जमा करे। बीसीबी इस वक्त असमंजस की स्थिति में है। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने सभी स्टूडेंट्स को बाकी की फीस जमा करने का नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि सभी स्टूडेंट्स ख् मई तक फीस जमा कर दें।

Posted By: Inextlive