BAREILLY: आरयू के पेपर सेटिंग पर हमेशा से ऊंगलियां उठती रही हैं। कभी पेपर में आउट सिलेबस से क्वेश्चन पूछ लिया जाता है तो कभी टोटल मा‌र्क्स से आधे मा‌र्क्स के क्वेश्चन पूछ लिए जाते हैं। यही नहीं पेपर की स्कीम से इतर भी सेट दे दिए जाते हैं। ट्यूजडे को एलएलबी के थर्ड सेमेस्टर में में अधूरा क्वेश्चन पूछ लिया गया। जिससे ना केवल स्टूडेंट बल्कि टीचर्स भी काफी परेशान हुए। स्टूडेंट तो समझ ही नहीं पा रहे थे कि क्वेश्चन में पूछा गया है। काफी देर तक वे उलझे रहे। बाद में लॉ के टीचर्स ने बताया कि क्वेश्चन अधूरा है।

क्8 मा‌र्क्स का था क्वेश्चन

पेपर का अखिरी क्वेश्चन नम्बर क्0 अधूरा पूछा गया था। क्वेश्चन में किसी विषय से रिलेटेड प्रमुख वादों में से किसी एक का तथ्यों के साथ उल्लेख करना था। लेकिन क्वेश्चन में यह नहीं दिया गया था कि किस विषय के वादों का उल्लेख करना है। स्टूडेंट्स अब इस क्वेश्चन के लिए एक्स्ट्रा मा‌र्क्स की डिमांड कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive