-नहीं सुनी गई स्टूडेंट्स की पुकार

- बीएड, बीलिब और एग्रीकल्चर का भी एग्जाम आज से

BAREILLY: एलएलबी के थर्ड और फाइव ईयर कोर्स के इवन सेमेस्टर के एग्जाम की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। रमजान को देखते हुए एलएलबी के एग्जाम्स को शाम की बजाय सुबह को कंडक्ट कराने की मांग होने लगी थी। मंडे को स्टूडेंट्स के प्रदर्शन पर कॉलेज की तरफ से यूनिवर्सिटी को लेटर लिखकर पूरे मामले से अवगत भी कराया गय, लेकिन यूनिवर्सिटी ने कॉलेज के इस लेटर का कोई जवाब नहीं दिया। इससे टाइमिंग चेंज होने की संभावना बिल्कुल खत्म हो गई है। एक अनुमान के मुताबिक एलएलबी में करीब क्भ् से ख्0 परसेंट मुस्लिम स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।

प्रिपोन का कोई नियम नहीं

एग्जाम शुरू होने के एक दिन पहले टाइमिंग चेंज करने की मांग उठी। जबकि एग्जाम को पोस्टपोन करने का नियम तो है, लेकिन प्रिपोन करने का कोई नियम नहीं है। वहीं स्टूडेंट्स के बीच टाइम को लेकर कोई कंफ्यूजन पैदा ना हो, इस वजह से आरयू ने इस पर किसी भी प्रकार का जवाब ना देना ही मुनासिब समझा। ख्भ् जून से एलएलबी के सेमेस्टर एग्जाम्स फ् से म् बजे की पाली में कंडक्ट किए जाएंगे। वहीं बीएड, बीलिब और बीएससी एग्रीकल्चर का एग्जाम भी ख्भ् जून से ही स्टार्ट होगा।

Posted By: Inextlive