अब 31 जुलाई से होगी काउंसलिंग

ईद और बीए का रिजल्ट न आने की वजह से टली

BAREILLY: एलएलबी में एडमिशन के लिए होनी वाली काउंसलिंग पोस्टपोन हो गई है। आरयू इसके पीछे ईद का रीजन दे रहा है। वहीं ईद के अलावा बीए थर्ड ईयर का रिजल्ट अभी तक डिक्लेयर नहीं होने की वजह से भी काउंसलिंग को पोस्टपोन किया जा रहा है। आरयू अपने सभी एफिलिएटेड कॉलेजेज के एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग कंडक्ट कराता है। इससे पहले आरयू ने ख्8 जुलाई से काउंसलिंग कराने का मन बनाते हुए शेड्यूल जारी कर दिया था। तब आरयू को ऐसी उम्मीद थी कि बीए का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। मंडे को करीब एक दर्जन कोर्सेज के रिजल्ट जारी हुए, लेकिन किसी भी यूजी के सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी नहीं हुआ।

फ् अगस्त तक चलेगी

पहले एलएलबी के काउंसलिंग ख्8 से फ्क् जुलाई तक होनी थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर फ्क् जुलाई से कर दिया है। फ् अगस्त तक काउंसलिंग कराई जाएगी। पहले दिन रैंक क् से ख्00 तक के स्टूडेंट्स समेत सभी पीएच, एफ और एफएफ कैटेगरी वालों को कॉल किया गया है। टाइमिंग और काउंसलिंग बदला नहीं गया है। काउंसलिंग के समय बतौर काउंसलिंग फीस फ्00 रुपए चार्ज की जाएगी। यूजी के फाइनल ईयर की मार्कशीट ना होने के एवज में इंटरनेट की मार्कशीट जमा कराई जा सकती है।

फिजिक्स की दो दर्जन सीटें रहीं खालीं

एमएससी के फिजिक्स व एप्लाइड फिजिक्स के लिए कंडक्ट हो रही काउंसलिंग खत्म हो गई। दूसरे और आखिरी दिन केवल एससी कैटेगरी की करीब ख्भ् सीटें खाली रह गई हैं। ट्यूजडे को ख्0क् से ब्00 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। वेडनसडे से मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स के लिए काउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी, जो ख्म् जुलाई तक चलेगी। वेडनसडे को रैंक क् से ख्भ्0 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।

एलएलबी काउंसलिंग का नया शेड्यूल

डेट मेरिट

फ्क् जुलाई क्-ख्00

क् अगस्त ख्0क्-ब्00

ख् अगस्त ब्00-म्00

फ् अगस्त म्0क्-800

Posted By: Inextlive