-ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग चलती रहेगी

BAREILLY: आरयू की एलएलबी की काउंसलिंग में सामान्य कैटेगरी की ब्वॉयज की सभी सीटें फुल हो गई हैं। इस कैटेगरी के लिए ब्वॉयज स्टूडेंट्स को काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करने से मना कर दिया गया है। सिर्फ ग‌र्ल्स को ही काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करने को कहा गया है, जबकि ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग चलती रहेगी। फ्क् जुलाई को काउंसलिंग स्टार्ट हुई थी और उस दिन ख्00 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था, जबकि फ्राइडे को ख्0क् से ब्00 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। ख् और फ् अगस्त को सामान्य के वीमेन कोटा, ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग होगी। इसके लिए ख् अगस्त को ब्0क् से म्00 और फ् अगस्त को म्0क् से 800 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।

एबीवीपी मेंबर्स ने किया हंगामा

एबीवीपी के मेंबर्स ने काउंसलिंग के दौरान टीचर्स पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और उस टीचर को काउंसलिंग से हटाने की मांग की। छात्रनेता सुमित सैनी ने बताया कि वह काउंसलिंग कराने गया था तो एक टीचर ने उसका फार्म फेंक दिया। वहीं इंट्रेंस टेस्ट के चीफ कोऑर्डिनेटर ने बताया कि एबीवीपी के मेंबर्स सुमित सैनी का एडमिशन बरेली कॉलेज में कराना चाहते थे, लेकिन वह मेरिट में नहीं है, इसलिए उसका एडमिशन नहीं हो सकता। वे टीचर पर एडमिशन के लिए दबाव बना रहे थे। उनकी दाल नहीं गली तो वे हंगामा करने लगे। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान छात्रनेताओं का किसी भी तरह का दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेरिट के अनुसार ही कॉलेज अलॉट किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive