Bareilly: सुबह 8 बजे यहां हालात बिल्कुल नॉर्मल थे. लोग अपनी जरूरत के हिसाब से घरों से बाहर निकल रहे थे. दोपहर तक यहां कोई हलचल नहीं थी. दोपहर दो बजे के बाद का समय था. मॉडल टाउन की तरफ जा रहा कांवडिय़ों का जत्था शाहदाना होते हुए गुजरा. कांवडिय़ों के जत्थे पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. उन्होंने रोड किनारे कबाड़ की दुकानों में रखी शराब व बियर की बोतलें कांवडिय़ों पर फेंकना शुरू कर दिया. मौजूद पुलिस ने किसी तरह से पथराव करने वालों को खदेड़ा. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को पकड़ा. तभी मॉडल टाउन के रेजिडेंट्स बाहर निकल आए और विरोध में पथराव शुरू कर दिया. बड़े बवाल की सूचना पाकर मौके पर डीएम मनीष चौहान एसएसपी संजीव गुप्ता एडीएम सिटी और एसपी शिव सागर सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे.


खोमचों में लगाई आगअभी पुलिस अधिकारी लोगों को समझाकर शांत करने की कोशिश ही कर रहे थे कि मॉडल टाउन से थोड़ा पहले ईट पजाया चौराहे के पास बने खोमचों में दंगाइयों ने आग लगा दी। आग की लपटें देखकर सभी अधिकारी उस तरफ दौड़े। तभी शाहदाना की तरफ से पथराव चालू हो गया। हालात बेकाबू होते देख मौके पर डीआईजी एलवी एंटनी देवकुमार पहुंचे। डीआईजी ने मोर्चा संभालते हुए पथराव कर रहे लोगों को खदेडऩा शुरू किया।बाइक सवार पर हमला


इसी दौरान कुछ दूरी पर बाइक से गुजर रहे पवन कुमार पर दंगाइयो नें हमला कर दिया। पत्थर से उसका सिर फोड़ दिया और उसकी बाइक जलाने का प्रयास किया। अचानक पुलिस की नजर पड़ी तो दौड़कर बाइक सवार की जान बचाई। पवन को पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भिजवाया। यहां से दंगाइयों को खदेड़कर पुलिस मॉडल टाउन की तरफ पहुंची। अधिकारी लोगों को समझाकर घरों में जाने की बात समझाने लगे लेकिन लोग दूसरे पक्ष के लोगों को पकडऩे की मांग कर रहे थे। आईजी ने संभाला मोर्चा

इसी दौरान वहां आईजी देवेंद्र कुमार चौहान पहुंच गए और उन्होंने कार से उतरकर पुलिस को लीड किया। उन्होंने डंडा लिया और प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बरसाकर खदेडऩा शुरू कर दिया। बाकी पुलिस बल के साथ मिलकर वह लोगों को गेट से मॉडल टाउन के अंदर तक खदेड़ते ले गए। वहीं मॉडल टाउन गेट के दूसरी तरफ खाली जगह में खड़ी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आईजी ने फायरिंग शुरू कर दी। तभी बारिश शुरू हो गई। उस पूरे एरिया में सन्नाटा पसर गया। कुछ देर बाद सड़क पर केवल जूते-चप्पल ही पड़े दिखे। फिर आईजी सभी अधिकारियों को साथ लेकर बारादरी, पुराना शहर, जगतपुर समेत सभी इलाकों में राउंड पर निकल गए। सभी जगह उन्होंने घर के बाहर खड़े लोगों को भगाया।

Posted By: Inextlive