Live शाहदाना से मॉडल टाउन मेन रोड
खोमचों में लगाई आगअभी पुलिस अधिकारी लोगों को समझाकर शांत करने की कोशिश ही कर रहे थे कि मॉडल टाउन से थोड़ा पहले ईट पजाया चौराहे के पास बने खोमचों में दंगाइयों ने आग लगा दी। आग की लपटें देखकर सभी अधिकारी उस तरफ दौड़े। तभी शाहदाना की तरफ से पथराव चालू हो गया। हालात बेकाबू होते देख मौके पर डीआईजी एलवी एंटनी देवकुमार पहुंचे। डीआईजी ने मोर्चा संभालते हुए पथराव कर रहे लोगों को खदेडऩा शुरू किया।बाइक सवार पर हमला
इसी दौरान कुछ दूरी पर बाइक से गुजर रहे पवन कुमार पर दंगाइयो नें हमला कर दिया। पत्थर से उसका सिर फोड़ दिया और उसकी बाइक जलाने का प्रयास किया। अचानक पुलिस की नजर पड़ी तो दौड़कर बाइक सवार की जान बचाई। पवन को पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भिजवाया। यहां से दंगाइयों को खदेड़कर पुलिस मॉडल टाउन की तरफ पहुंची। अधिकारी लोगों को समझाकर घरों में जाने की बात समझाने लगे लेकिन लोग दूसरे पक्ष के लोगों को पकडऩे की मांग कर रहे थे। आईजी ने संभाला मोर्चा
इसी दौरान वहां आईजी देवेंद्र कुमार चौहान पहुंच गए और उन्होंने कार से उतरकर पुलिस को लीड किया। उन्होंने डंडा लिया और प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बरसाकर खदेडऩा शुरू कर दिया। बाकी पुलिस बल के साथ मिलकर वह लोगों को गेट से मॉडल टाउन के अंदर तक खदेड़ते ले गए। वहीं मॉडल टाउन गेट के दूसरी तरफ खाली जगह में खड़ी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आईजी ने फायरिंग शुरू कर दी। तभी बारिश शुरू हो गई। उस पूरे एरिया में सन्नाटा पसर गया। कुछ देर बाद सड़क पर केवल जूते-चप्पल ही पड़े दिखे। फिर आईजी सभी अधिकारियों को साथ लेकर बारादरी, पुराना शहर, जगतपुर समेत सभी इलाकों में राउंड पर निकल गए। सभी जगह उन्होंने घर के बाहर खड़े लोगों को भगाया।