आराम के चक्कर में हो गए लाइन हाजिर
मीरगंज चौकी इंचार्ज ने सीईआर ड्यूटी कटवाने के लिए बनाया था बीमारी का बहाना
यही बहाना उन्हें पड़ गया भारी, एसएसपी ने हल्की ड्यूटी करने के नाम पर भेज दिया लाइन BAREILLY: एक चौकी इंचार्ज को बीमारी का बहाना बनाकर सीईआर ड्यूटी कटवाना महंगा पड़ गया। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को हल्के काम का हवाला देकर पुलिस लाइन में भेज दिया है। यही नहीं चौकी इंचार्ज को पूरे फिटनेस सर्टिफिकेट ना देने तक लाइन में ही रहना पड़ेगा। डॉक्टर ने किया है मनामीरगंज थाना के मीरगंज चौकी इंचार्ज कौशल कुमार दीक्षित की अगस्त माह में सीईआर यानी सिविल इमरजेंसी रिजर्व ड्यूटी लगी थी। चौकी इंचार्ज ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था कि दो माह पहले उनके पैरों में सूजन आ गई थी। उनका इलाज डॉ। सत्येंद्र सिंह एमएस आर्थो, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ ने किया था। डॉक्टर ने अगले फ्-ब् महीने तक कूद-फांद करने से साफ मना किया है इसलिए मेरी सीईआर डयूटी काट दी जाए।
सर्टिफिकेट के बाद ही राहतप्रार्थना पत्र अब उल्टा चौकी इंजार्च के ही गले पड़ गया है। एसएसपी ने उनसे कहा कि थाना में दबिश के चलते दौड़ भाग ज्यादा रहती है इसलिए पुलिस लाइन में आकर हल्की ड्यूटी करिए। वहीं एसएसपी ने साफ लहजे में कह दिया है कि जब तक पूर्ण फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा तब चौकी इंचार्ज लाइन में ही रहेंगे।