रिश्तों की गर्माहट से दुनिया सतरंगी
BAREILLY:
वादों, इरादों और अहसासों को प्यार से गले लगाकर बयां करने का दिन रहा थर्सडे। हग डे के मौके पर लोगों ने अपनी करीबियों को प्यार भरी झप्पी दी। यूथ से लेकर बड़ी उम्र के लोगों में इस दिन को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही सोशल साइट्स के जरिए लोंगों ने अपने दोस्तों को हग डे की विशेज दी। इस मौके पर शापिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट से लेकर रोड्स पर दोस्तों और कपल्स की चहल-पहल देखी गई। । रिश्तों की ये गर्माहट दुनियां सतरंगी बना देती हैप्यार और आपसी विश्वास को जाहिर करने की अहमियत तो आप समझ ही चुके हैं। अब जरूरी है शब्दों की दुनियां से निकल कर स्पर्श के संवाद को महसूस करने का। इस अनमोल एहसास को संबंधों के कैनवास पर, विश्वास के चित्र उकेरने का मौका दें। रिश्तों की ये गर्माहट दुनियां सतरंगी बना देती है। इसी खास अहसास को सेलीब्रेट करने का मौका देता है वैलेंटाइन वीक का छठा दिन 'किस डे'।
फीलिंग्स एक्सपे्रस करने की कला इन्हें बनाती है अलहदा।प्यार का रिश्ता मेरे लिए पॉजिटिवी का सोर्स है, अगर आपके रिलेशनशिप मे प्यार बना रहे तो आप किसी भी परेशानी का सामना पूरी पॉजिटिविली कर पाते हैं। मेरी लाइफ में मेरी पत्नी उमा ठीक यही पॉजिटिविटी लेकर आयी। हमारी शादी को अब 8 साल हो चुके हैं। हमने ग्रेजुएशन साथ किया था। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार बनी और हम बन गए हमसफर राज सक्सेना कुछ इन्हीं शब्दों में अपनी पत्नी उमा के बारे में बताते हैं। प्रेमनगर में रहने वाली उमा अपने पति के बारे में कहती हैं कि रिश्तों में विश्वास और प्यार कायम रखने के तरीके राज का बखूबी आते हैं। ये बात इन्हें दूसरों से अलग बनाती है। वैलेंटाइन वीक के बारे में उमा कहती हैं कि मुझसे ज्यादा मेरे हसबैंड इन डेज के लिए एक्साइटेड रहते हैं। हर साल मेरे लिए कुछ खास गिफ्ट जरूर देते हैं। मैं तो बस वैलेंटाइन डे का इंतजार कर रही हूं ताकि इनके इस साल वाले गिफ्ट का सीक्रेट मुझे पता लग पायें।
व्हाट विल वी द नेक्स्ट इस लव वीक के हर दिन को स्पेशल बनाने की खूबसूरत कोशिशों का कल मनाइये वैलेंटाइन सेलीब्रेशन