Bareilly news: डीएम ने सौ फुटा रोड पर घनी आबादी में चल रही पटाखों की पांच दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया.

बरेली (ब्यूरो)। डीएम ने सौ फुटा रोड पर घनी आबादी में चल रही पटाखों की पांच दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया। डीएम रविन्द्र कुमार ने यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह और सीएफओ चन्द्र मोहन की रिपोर्ट पर की है। जिन पटाखा दुकानों का लाइसेंस निरस्त हुआ है, उसमें नवाबगंज से विधायक रहे स्व। केसर सिंह गंगवार के बेटे विशाल गंगावार की विशाल भाई पटाखे वाले की दुकान भी शामिल है। डीएम की कार्रवाई से पटाखा करोबारियों मेें खलबली है। पटाखा कारोबारी लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगावाने की जुगत में जुट गए हैं।

डीएम ने मांगी थी रिपोर्ट
बता दें कि डीएम ने सिटी मजिस्ट्र्रेट रेनू सिंह और सीएमओ चन्द्र मोहन समेत अन्य अधिकारियों की एक टीम गठित कर शहर भर में पटाखा दुकानों की रिपोर्ट मांगी थी, जो नियमों के खिलाफ चल रही हैं। इस मामले में टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम रविंद्र कुमार को सौंपी थी। टीम ने रिपोर्ट में सौ फुटा रोड पर आबादी में चल रहीं पांच पटाखा दुकानों में अधिक मात्रा में पटाखा रखने को अबादी के लिए बड़ा खतरा बताया था। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने पांच पटाखा की थोक दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया। लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ ही सभी दुकानों को जल्द ही आबादी से बाहर करने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।

इनका निरस्त हुआ लाइसेंस
डीएम रविन्द्र कुमार ने सौ फुटा रोड पर जिन पांच थोक पटाखा दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया है, उनमें पूर्व विधायक स्व। केसर सिंह के बेटे विशाल भाई पटाखे वाले की दुकान भी शामिल है। इसके साथ ही प्रतीक शर्मा की शर्मा ट्रेडर्स, रेशमा की मिलन टे्रडर्स, मुकेश सिंघल की सिंघल फायर ट्रेडर्स, अंकुश पावा की हरदेव ट्रेडर्स का लाइसेंस निरस्त हुआ है।

आबादी में चल रही हैैं और भी दुकानें
सौ फुटा रोड पर सिर्फ पांच दुकानें नहीं बल्कि कई और दुकानें भी चल रही हैं। मिनी बाईपास रोड पर भी आबादी के बीच में पटाखा दुकानें चल रही हैं। इसको लेकर कार्रवाई झेल रहे दुकानदार सवाल उठा रहे हैं।

पहले भी निरस्त हुए थे लाइसेंस
बता दें कि इससे पहले भी दीपावली से पहले दो बार सौ फुटा रोड स्थित दुकानों के लाइसेंस निरस्त हो चुके हैं। पूर्व में हुई कार्रवाई में सभी थोक की दुकानें शामिल थीं। दोनों बार दीपावली से ठीक पहले सभी के लाइसेंस बहाल कर दिए गए थे। इस वजह से पटाखा व्यापारियों की दुकानों को आज तक आबादी से बाहर शिफ्ट नहीं किया जा सका है।


जिलाधिकारी ने सौ फुटा रोड पर आबादी में बनी पांच पटाखा दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया है। दुकानें अबादी से बाहर ले जाने पर लाइसेंस बहाल कर दिया जाएगा।

चंद्र मोहन, सीएफओ

Posted By: Inextlive