दस फीसदी से पहले ही टूट गई ओटीएस की डोर
- 15 मार्च तक 21 लाख के करीब बकाएदारों में 1.76 लाख लोगों ने ही पंजीकरण कराया
- विभागीय आंकड़ों के अनुसार मंडल में सात फीसदी तक ही लोगों ने लिया ओटीएस का लाभबरेली : बड़े बकायेदारों की फेहरिस्त में शामिल कंज्यूमर्स से बकाया बिजली बिल वसूली के लिए सरकार ने इस महीने के शुरूआत में घरेलू व निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना यानि ओटीएस शुरू किया। लेकिन यह योजना बरेलियंस को पसंद नहीं आ रही है। योजना के तहत सरचार्ज माफी का लाभ पाने के लिए 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन और 31 मार्च तक बकाया रकम जमा करनी थी। लेकिन तय तारीख तक 21 लाख के करीब बकाएदारों में महज 1.76 लाख बकाएदारों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया। यानी मंडल में औसतन सात फीसदी ही रजिस्ट्रेशन हुए। इसमें 85.670 लोगों ने बकाया बिल पूरी तरह जमाकर सरचार्ज माफी का लाभ उठाया है। योजना में बेहद कम रजिस्ट्रेशन होने की वजह से ही ओटीएस को बढ़ाकर 31 मार्च तक किया गया।
साल का 24 फीसदी लगता है ब्याजबिजली का बिल समय पर न जमा करने पर सरचार्ज यानी ब्याज की दर भी काफी ज्यादा है। क्योंकि दो फीसदी हर महीने के हिसाब से एक साल का करीब 24 फीसदी ब्याज लगता है। यानी, योजना का लाभ लेने पर अच्छी खासी रकम अतिरिक्त देने से बचा जा सकता है।
पूरा बिल जमा न करने पर नुकसान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन निर्धारित तिथि तक पूरा बिल जमा न करना काफी भारी पड़ सकता है। क्योंकि रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी 30 फीसदी रकम जमा करने के बावजूद सरचार्ज घटाकर पूरा बकाया जमा नहीं किया तो ब्याज तो पूरा लगेगा ही, साथ में कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। चार दिन का समय शेष विभाग में ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराने आने वाले उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने के लिए अवेयर भी किया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि अपने आस-पास के लोगों को योजना की जानकारी देकर लाभ के लिए प्रेरित करें, वहीं योजना का लाभ लेने के लिए महज चार दिन का समय शेष है। क्षेत्र - रजिस्ट्रेशन प्रतिशत । बरेली देहात 5.70 शाहजहांपुर 6.54बरेली शहर 8.03
बदायूं 8.30 पीलीभीत 9.17 मंडल में कुल 7.14 मंडल मुख्यालय में बकाएदार व बकाया की स्थिति लाख में बरेली के डिवीजन बकाएदार बकाया ईडीडी। फर्स्ट 89,484 9,830 ईडीडी। सेकेंड 98,001 14,699 ईडीडी.आंवला 61,753 7,672ईडीडी.बहेड़ी 54,520 6713
ईयूडीडी.फर्स्ट 13,599 1,444 ईयूडीडी.सेकेंड 14,998 1,560 ईयूडीडी। थर्ड 16,288, 2286 ईयूडीडी.चतुर्थ 11, 828 1023 - नोट : सभी आंकड़े 15 मार्च तक के हैं।मंडल में योजना के तहत अधिकतम बकाएदारों को लाभ दिलाने के लिए अवकाश के दिन भी काउंटर खोले जा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया है।
- तारिक मतीन, चीफ इंजीनियर बरेली मंडल