टीम में बरेली वन रेंजर वैभव चौधरी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वन जीव विशेषज्ञ डा. दक्ष गंगवार समेत अन्य लोग शामिल थे.



(बरेली ब्यूरो)। बिथरी थाना क्षेत्र के कचौली गांव में नहर के पास पकड़े गए तेंदुआ को उपचार के लिए कानपुर चिडिय़ाघर ले जाया गया है। साढ़े तीन साल के तेंदुआ के पिछले दाएं पैर पर पुराना घाव मिला था। मंगलवार सुबह कानपुर चिडिय़ाघर के निदेशक के सुपुर्द तेंदुआ सौंपा गया। मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार के निर्देश पर प्रभागीय वन अधिकारी समीर कुमार ने विशेष टीम बना उसे कानपुर के लिए सोमवार देर शाम रवाना किया। टीम में बरेली वन रेंजर वैभव चौधरी, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वन जीव विशेषज्ञ डा। दक्ष गंगवार समेत अन्य लोग शामिल थे। रविवार सुबह पकड़ा गया तेंदुआ मंगलवार को भी डरा सहमा दिखा। रास्ते में उसे दिए गए मुर्गे को दूसरे दिन भी उसने नहीं खाया। जबकि वन रक्षक उसके ऊपर बीच-बीच में पानी डालते रहे। सुबह पांच बजे कानपुर पहुंची टीम ने कागजी कार्रवाई पूरी कर सुबह नौ बजे उसे कानपुर चिडिय़ाघर के सुपुर्द किया। जहां विशेषज्ञों द्वारा उसके पैर के घाव का उपचार किया जाएगा। उसका इलाज कर उसे फिर से स्वस्थ होने तक वह निगरानी में रहेगा, उसके इलाज के लिए विशेष देखभाल की जाएगी। इस दौरान जिस बेड़े में वह रखा जाएगा दर्शक भी उसे देख सकेंगे।

Posted By: Inextlive