Bareilly: पापा की डांट से एक बच्चा इस कदर नाराज हो गया वह पापा घर छोड़ दिया. ट्रेन के सहारे बरेली जंक्शन पहुंच गया. जंक्शन पहुंचने के बाद वह रोने लगा. उसे रोता देख पैसेंजर्स ने छुप कराने की कोशिश की लेकिन वह छुप नहीं हुआ. बाद पैसेंजर्स ने उसे जीआरपी को सौंप दिया. पुलिस ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दी. बाद उसके पापा शहर आकर उसे ले गए.


GRP को सौंपा  अंकित अमेठी के थाना धम्मौर, गांव पिंडोरिया का रहने वाला है। उसकी उम्र 13 वर्ष है। ट्यूजडे मॉर्निंग वह बरेली जंक्शन पर रो रहा था। पैसेंजर्स ने उसे रोता देखकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम अंकित और पिता का नाम राम कुमार बताया। उसने बताया कि उसके पिता पुलिस में होमगार्ड हैं। जीआरपी एसआई नरेश कश्यप ने बताया कि अंकित अमेठी में शिव प्रताप जूनियर हाईस्कूल में क्लास सेवंथ का स्टूडेंट है। संडे को क्रिकेट खेलने के दौरान पड़ोस में रहने वाले भानु से उसकी मारपीट हो गई। इस पर उसके पापा ने उसे डांट दिया। यह बात उसे नागवार गुजरी और वह घर छोड़कर भाग गया। जीआरपी ने इसकी सूचना घरवालों को दे दी है। घरवाले उसे वापस ले गए।

Posted By: Inextlive