एसएससी पेपर लीक का कनेक्शन एमपी से
-क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आयी बात
-कोचिंग सेंटर से एमपी भेजे गए थे अभ्यर्थी BAREILLY: एसएससी पेपर लीक का कनेक्शन हरियाणा के साथ-साथ मध्य प्रदेश से जुड़ रहा है। पेपर लीक का काम किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के जरिए किया गया था। क्राइम ब्रांच की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम एमपी और एक टीम हरियाणा भेज दी गई है। कोड के जरिए भेजे थे आंसरबता दें कि फ् नवंबर को एसएससी के एग्जाम में जीजीआईसी से तीन नकलची पकड़े गए थे। इनमें नवीन हरियाणा के झझर का रहने वाला था। नवीन के पास से ही एक बेसिक मोबाइल फोन मिला था, जिसमें तीन मैसेज आए थे। मैसेज में कोड के जरिए क्विश्चन पेपर के आंसर भेजे गए थे। इस मामले में एक कुश्ती के इंटरनेशनल खिलाड़ी प्रवीन के भाई नवीन का हाथ सामने आया था। नवीन के मोबाइल से ही आंसर कोड भेजे गए थे। नवीन तीन साल पहले एसएससी का एग्जाम पास कर चुका है। पेपर लीक से जुड़ा मामला होने के चलते क्राइम ब्रांच ने भी इस मामले में पकड़े गए युवकों से पूछताछ की थी, लेकिन बाद में युवकों को छोड़ दिया गया था।
एक टीम हरियाण्ा भी गई
क्राइम ब्रांच ने जब मोबाइल की डिटेल खंगालना शुरू की तो कई अहम सुराग निकलकर सामने आ गए। पेपर लीक के तार हरियाणा के साथ-साथ एमपी तक जुड़ते चले गए हैं। क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि पूरे नेटवर्क को हरियाणा में किसी कोचिंग सेंटर से चलाया गया। कोचिंग चलाने वाले किसी शख्स ने ही डिवाइस के जरिए कोड में आंसर भेजे थे, इसीलिए एक टीम हरियाणा के लिए भेज दी गई है। पकड़े गए स्टूडेंट ने की थी कोचिंग जांच में यह भी सामने आया है कि जो युवक पकड़े गए थे उन्होंने हरियाणा की कोचिंग से ही पढ़ाई की थी। इससे पुलिस का शक और पुख्ता हो गया है। इसके अलावा कोचिंग से ही दो बसों के जरिए मध्यप्रदेश के छतरपुर में भी बच्चे भेजे गए थे। इसलिए क्राइम ब्रांच की एक टीम छतरपुर भी भेज दी गई है। टीम जिस जगह स्टूडेंट भेजे गए थे वहां के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एसएससी पेपर लीक के तार हरियाणा और एमपी से जुड़ रहे हैं। इसमें किसी कोचिंग का नाम सामने आया है। दोनों जगह टीमें भेजी गई हैं।डॉ। एसपी सिंह, एसपी क्राइम बरेली