-गिरफ्तारी न होने या सरेंडर न करने पर कुर्की का एक्शन

BAREILLY (JNN): बिथरी चैनपुर गांव में बलवा करने वालों और उड़ला जागीर गांव में हंगामा करने के आरोपियों की चल व अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस पहले गैर जमानती वारंट लेगी फिर कुर्की की कार्रवाई करेगी। उधर, पुलिस की कई टीमों ने बिथरी व इसके आसपास के कई गांवों में थर्सडे को दिन में व रात में ताबड़तोड़ छापेमारी की मगर कोई आरोपी नहीं पकड़ा जा सका।

मुहर्रम में हुआ था बवाल

बिथरी चैनपुर में मंगलवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया है। कुआंटाडा के ताजिएदार मुहम्मद जान की तहरीर पर पुलिस ने कपिल, रुकुम सिंह, गोपाल सक्सेना, संदीप, नरेंद्र, नरेश, रामबहादुर समेत फ्8 लोगों के खिलाफ नामजद तथा फ्भ् अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हमला, तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी, पथराव व महिलाओं तथा युवतियों से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह रुकुम सिंह की ओर से अबरार, शाहिद, रईस अहमद, नबी बख्स समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तथा भ्भ् अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हमला, तोड़फोड़, पथराव, लूटपाट और महिलाओं से छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी का मुकदमा कायम हुआ है। इसमें एक पक्ष के हसनैन, बब्बू और शाकिर तथा दूसरे पक्ष के रामबहादुर व उनके बेटे नरेश कुमार को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा राजकुमार, रजत, विकास, राजीव समेत बीस लोगों को शांति भंग की आशंका के तहत जेल भेजा गया है।

8भ् नामजद और ख्भ्0 अज्ञात पर मुकदमा

ट्यूजडे नाइट बिथरी चैनपुर के पड़ोस में स्थित उड़ला जागीर गांव में ताजिया रखकर हंगामा व सड़क पर जाम लगाने के मामले में दारोगा वीरेंद्र सिंह राणा की ओर से बन्ने, अबरार, शाहिद हुसैन अंसारी, शफीक समेत 8ब् लोगों के खिलाफ नामजद तथा लगभग ख्भ्0 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने, लोक व्यवस्था भंग करने समेत गंभीर धाराओं के मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर सूबेदार सिंह यादव ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिशें दे रही हैं। थर्सडे को बिथरी चैनपुर, उड़ला जागीर, सारीपुर, उमरिया सैदपुर, फरीदापुर इनायत खां, कुआंटाडा, धरमपुर काशी में छापेमारी की गई मगर आरोपी नहीं मिले। अब आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कराने की कोशिश शुरू करा दी गई है। इसके बाद जो आरोपी नहीं पकड़ा गया अथवा आत्मसमर्पण नहीं किया तो उसकी चल व अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी।

कोट

बिथरी चैनपुर के बवाल के आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। पहले गैरजमानती वारंट लिया जाएगा फिर कुर्की की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। किसी भी हालत में खुराफातियों को बख्शा नहीं जाएगा।

-राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive