- मेले के आखिरी दिन शहरवासियों ने शॉपिंग समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लिया लुत्फ

BAREILLY:

उत्तरायणी जनकल्याण सोसायटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले के आखिरी दिन ग्राउंड में जबरदस्त शॉपिंग और कार्यक्रमों की धूम रही। ग्राउंड में बने स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दिन भर बेहतरीन परफार्मेस होती रही। इस मौके पर एकल सिंगर पप्पू कार्की, हास्य कलाकार मंगल सिंह चौहान और सदाबहार लोक गायक प्रहलाद मेहरा की परफार्मेस से मेला गुलजार रहा। कार्यक्रमों के दौरान पूर्वाश्रम कैलाश चंद्र पांडेय के आचार्य महंत कमलनयन दास को उत्तराखंड की गरिमा को बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। अंतिम दिन मेले में शॉपिंग करने वालों को शॉपकीपर्स ने जमकर डिस्काउंट दिया। आखिरी दिन यह भीड़ ब्लैंकेट्स की शॉप पर सबसे ज्यादा दिखाई दी। यहां ब्लैंकेट की खास रेंज होने की वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे थे।

कुछ यूं गुजरा आखिरी दिन

बरेली क्लब ग्राउंड में आयोजित उत्तरायणी मेले के तीसरे दिन देर शाम तक शहरवासियों की भीड़ जुटती रही। मेले में स्टेज पर सिंगर्स की परफार्मेस ने जहां अपने सुरों का जादू बिखेरा, तो वहीं पहाड़ी नृत्य ने ऑडियंस का मन मोह लिया। मेले में लोगों ने जमकर शॉपिंग भी की। मेला गाउंड के अलावा रोड पर भी मेले जैसा ही माहौल बना रहा। सड़क किनारे भी गर्म कपड़े और खाने पीने की चीजों ने लोगों को खूब आकर्षित किया। मेले के अंदर बने फूड प्लाजा में तो भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पांव रखना भी मुश्किल हो रहा था। शाम के समय तो यह भीड़ और ज्यादा बढ़ गई। देर रात तक स्टेज परफार्मेंस और खरीददारी का सिलसिला चलता रहा।

Posted By: Inextlive