एंट्रेंस की ऑनलाइन डेट बढ़ी
- अब 5 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
- स्टूडेंट्स लीडर्स ने आरयू में किया अधिकारियों का घेराव BAREILLY: आरयू ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए आरयू ने यह कदम उठाया। आरयू के एलएलबी, एलएलएम, एमएससी व एमएड कोर्सेस में एडमिशन आरयू के एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दिया जाता है। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट ख्ब् मार्च थी। जिसे बढ़ाकर आरयू ने भ् अप्रैल कर दिया है। वहीं चालान जमा करने की लास्ट अब बढ़ाकर 8 मार्च कर दी गई है। जबकि फॉर्म पूर्ण रूप से भरने की लास्ट डेट क्ख् मार्च है। इससे पहले बैंक में चालान जमा करने की लास्ट डेट ख्7 मार्च और पूर्ण रूप से फॉर्म भरने की लास्ट डेट फ्0 मार्च थी। लास्ट ईयर के बराबर पहुंच गया आंकड़ाभले ही आरयू ने ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है, लेकिन लास्ट ईयर से मुकाबला करें तो अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या करीब बराबर हो गई है। लास्ट ईयर भी करीब क्8,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। तब ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते थे। इस बार खबर लिखे जाने तक क्8,भ्म्0 स्टूडेंट्स अप्लाई कर चुके थे। जिसमें एमएससी के लिए क्0,90म्, एमएड के लिए ख्00फ् और एलएलएम के लिए करीब म्क्भ् स्टूडेंट्स अप्लाई कर चुके हैं। एमएड में पिछले के मुकाबले कम स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। लास्ट ईयर ब्,ख्00 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था।
डेट बढ़ाने के लिए प्रदर्शन ऑनलाइन की डेट बढ़ाने की मांग को लेकर सछास के मेंबर्स ने आरयू में प्रदर्शन किया। लेकिन यहां पर छात्रसंगठन में दो फाड़ देखने को मिला। फैज मोहम्मद, रोहित यादव, विशाल यादव, शरद पटेल, राघव शर्मा समेत कई मेंबर्स का एक गुट ने रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। उस समय रजिस्ट्रार अपने ऑफिस में नहीं थे। ऐसी स्थिति में वे ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठ गए। उनके आने के बाद सभी ने उन्हें ज्ञापन सौंप कर डेट बढ़ाने की मांग की। वहीं अनूप यादव समेत कई मेंबर्स का दूसरा ग्रुप वीसी से मुलाकात को लेकर दूर खड़ा रहा। उस समय वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन अपने ऑफिस में रजिस्ट्रार एके सिंह के साथ मीटिंग कर रहे थे। मीटिंग खत्म होने के बाद इस गुट ने अपना ज्ञापन सौंपा।