संदिग्ध हालत में लेडी कांस्टेबल की मौत
पोस्टमार्टम में भी स्पष्ट नहीं हुआ मौत का कारण, बिसरा प्रिजर्व
अचानक पीठ में दर्द होने के बाद ले जाया गया था हॉस्पिटल BAREILLY: कोतवाली के बिहारीपुर कसगरान में लेडी कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लेडी कांस्टेबल को अचानक पीठ में दर्द हुआ था। कुछ देर बाद उसके मुंह से झाग निकला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। डॉक्टरों ने बिसरा प्रिजर्व कर लिया है। जुलूस में की थी ड्यूटीमुन्नी रस्तोगी, मलूकपुर पोस्ट ऑफिस के ऊपर बने मकान में पति बीडी सिंह और तीन बच्चों के साथ रहती थीं। वह एक महीने से एसएसपी ऑफिस स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में पोस्ट थीं। पति बीडी सिंह बरेली के सीबीसीआईडी में तैनात हैं। बीडी सिंह ने बताया कि वह वेडनसडे रात को लखनऊ से वापस आए थे। दिन में मुन्नी भी जुलूस में ड्यूटी करके आयी थीं। थर्सडे सुबह करीब चार बजे उनकी पीठ में दर्द हुआ था। उसके बाद उन्होंने पीठ भी सहलायी थी और गर्म पानी भी पीने के लिए दिया था। वह बेड पर लेट गई थीं लेकिन ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें आटो से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गये। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, लेकिन उन्होंने मृत घोषित कर दिया। बड़ी बेटी वर्षा ने बताया कि मम्मी की पीठ में दर्द हुआ था। मम्मी टायलेट गई थीं, लेकिन वापस आने पर उनके मुंह से झाग निकल रहा था। मम्मी और पापा में मामूली कहासुनी हो जाती थी।