- धार्मिक स्थल को लेकर पिछले दिनों हुए विवाद के संबंध में प्रशासन ने जारी किए दिशा निर्देश

- एडीएमई की अध्यक्षता में कमेटी हुई गठित, कमेटी करेगी पूरे मामल की गंभीरता के साथ जांच

>

BAREILLY:

कुतुबखाना स्थित मस्जिद का विवाद को खत्म करने के रास्ते पर प्रशासन ने कई अहम फैसले लिए हैं। इस मामले में सैटरडे को प्रशासन ने एडीएमई की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई। कमेटी जांच के बाद जो रिपोर्ट सौंपेगी। उसी के आधार पर प्रशासन फैसला लेगा। जबकि शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए फिलहाल प्रशासन ने पांच अहम फैसले किए हैं। जिसमें सबसे अहम फैसला मस्जिद में फिर से नमाज अदा करने का है।

प्रशासन ने लिए पांच अहम फैसले

क्। कुतुबखाना स्थित मस्जिद में जिस तरह से नमाजी नमाज अदा करते आए हैं। वह नमाज अदा करते रहेंगे। शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कराने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

ख्। अंजुमन इस्लामिया मस्जिद की संपत्ति के रख-रखाव के संबंध में पहले की ही तरह व्यवस्था देखेगी। संस्था अपने अधिकारों का इस्तेमाल परंपराओं एवं धार्मिक भावनाओं के दायरे में रहते हुए करेगी।

फ्। पहले इमाम की नियुक्ति की क्या प्रक्रिया रही है, इसके संबंध में एडीएमई की अध्यक्षता में गठित कमेटी डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी। स्थिति स्पष्ट होने तक मस्जिद के मुअज्जिन पर नमाज अदा कराने की जिम्मेदारी होगी।

ब्। कोई भी पक्ष अपने वैधानिक अधिकारों के तहत सक्षम न्यायालय में वाद दायर कर राहत प्राप्त कर सकता है। तब तक के लिए ख्म् मई के पहले की स्थिति बरकरार रहेगी। न्यायालय का निर्णय सभी पक्षों पर मान्य होगा।

भ्। सभी पक्षों से अनुरोध है कि जिले में अमन शांति बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। यदि कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था को प्रभावित करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive