- बवाल ने बिजनेस को किया डंप

- 80-85 करोड़ का बिजनेस रोजाना प्रभावित

BAREILLY: बरेलवी और देवबंदी के बीच चल रहे बवाल से कुतुबखाना मार्केट को बड़ा झटका लगा है। डेली तकरीबन 80 से 8भ् करोड़ की चपत लग रही है, जिससे मार्केट की दशा और दिशा दोनों ही बिगड़ गई है। सामान्य दिनों में जहां खरीदारों की भीड़ से मार्केट की गली-गली गुलजार रहती थी। वहीं, बवाल के बाद मार्केट ठंडी पड़ गई है। आम दिनों की अपेक्षा क्भ् से ख्0 पर्सेट ही कस्टमर मार्केट का रुख कर रहे हैं।

सोने की चमक हुई फीकी

बवाल से सबसे अधिक फर्क ज्वेलरी मार्केट पर पड़ा है। साहूकारा, आलमगिरी गंज और बड़ा बाजार इन तीनों की मार्केट में ज्वेलरी की अच्छी-खासी दुकानें है। ज्वेलर्स की मानें तो, बवाल के कारण इन मार्केट की करीब क्भ्0 दुकानों का बिजनेस प्रभावित हुआ है। सभी ज्वेलर्स को मिलाकर रोजाना 80 करोड़ रुपए का चूना लग रहा है। इस समय सहालग होने से सोने, चांदी की बनी ज्वेलरी की काफी डिमांड होती है, लेकिन जब से बवाल चल रहा है। बिजनेस पूरी तरह से ठंडा पड़ गया है। ज्वेलर्स रामप्रसाद ने बताया कि, सहालग होने के बाद भी कस्टमर का इंतजार करना पड़ रहा है।

नहीं सजता है सेहरा

बड़ा बजार शादी से रिलेटेड सामानों की बिक्री के लिए जाना जाता है। दूल्हे का सेहरा, नोटों की माला और पगड़ी सहित अन्य सामान की बिक्री यहां पर होती है। गार्मेंट्स के लिहाज से भी यह मार्केट प्रमुख है, लेकिन शहर के हालात को देखते हुए कस्टमर मार्केट की ओर रुख नहीं कर रहे हैं। इस मार्केट में करीब ब्भ् दुकानें इस बिजनेस से जुड़ी है। बवाल से पहले जहां इन दुकानों पर भ्0 लाख का बिजनेस रोजाना होता था। वहीं अब इस मार्केट का बिजनेस ब् से भ् लाख पर आकर सिमट गया है।

चूड़ी भी नहीं खनकती

चंद ही कदम पर मनिहारन गली भी है। यहां चूड़ी और कंगन खरीदने के लिए हर वक्त महिलाओं की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसा कोई भी समय नहीं होता था जब एक-एक दुकानों पर 8-क्0 कस्टमर की भीड़ न रहती थी। वर्तमान समय बिजनेस से जुड़े लोग कस्टमर का वेट करते नजर आ रहे हैं। बिजनेस से जुड़े लोगों ने बताया कि, मनिहारन गली में करीब म्0 दुकानें है। बिजनेस की बात करें तो रोजाना भ् लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं पास में ही फ्लॉवर मार्केट भी मुरझा सा गया है। मनिहारन गली में एंटर करने से पहले ही चौराहे पर फ्लॉवर मार्केट हैं, जहां से पूरे शहर में गुलाब और गेंदे के फूल सप्लाई होती है। यहां भी शहर का अमन चैन छीन रहे लोगों ने फूलों की खुशबू को मद्धिम कर दिया है।

कस्टमर हुए डायवर्ट

बार-बार हो रहे बवाल के चलते कस्टमर सहम से गए है, जिन मार्केट में कस्टमर की भीड़ के चलते पांव रखने तक की जमीन नहीं होती थी। हर वक्त ट्रैफिक जाम रहता था। अब वहां कस्टमर का सूखा पड़ गया है। व्यापारियों ने बताया कि, शहर की अपेक्षा साहूकारा, बड़ा बाजार, मनिहारन गली, आलमगिरी गंज में बाहर के कस्टमर आते है, लेकिन वर्तमान समय में एक भी आस-पास एरियाज के लोग नहीं आ रहे हैं। बाहरी लोग सामान खरीदने के लिए शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जैसे जगहों पर रुख कर रहे हैं, क्योंकि इन मार्केट की तुलना में शहर में और कोई मार्केट नहीं है।

समय से पहले बंद हो रही दुकानें

किसी अनहोनी की डर से दुकानदार समय से पहले ही शटर डाउन कर दे रहे हैं। सर्राफा मार्केट से जड़े लोग इस बात से खासा डरे हुए हैं। व्यापारियों ने बताया कि, पहले सुबह क्0 बजे से रात 8 बजे दुकानें खुली रहती थीं, जो बवाल के बाद ये शॉप शाम चार बजे बंद हो जा रही हैं।

मार्केट - साहूकारा, बड़ा बाजार और आलमगिरी गंज।

दुकानें - क्भ्0.

कारोबार - ज्वैलरी।

बिजनेस प्रभावित - 80 करोड़ रुपए रोजाना।

मार्केट - बड़ा बाजार।

दुकानें - ब्भ्।

कारोबार- गारमेंट्स, शादी से रिलेटेड सामान और लोहे से जुड़े सामान।

बिजनेस प्रभावित- भ्0 लाख रोजाना।

मार्केट - मनिहारन गली और फ्लॉवर मार्केट।

दुकानें - म्0.

कारोबार - कांच की चूडि़यां और गुलाब और गेंदा फूल।

बिजनेस प्रभावित- म् लाख रुपए रोजाना।

बवाल से व्यापारियों का बिजनेस पूरी तरह से टूट गया है। शहर में जब भी माहौल थोड़ा सुधरता है, तब बवाल हो जाता है। इस समय रोजाना 80 करोड़ से अधिक का बिजनेस प्रभावित हो रहा है।

राजेश जसोरिया, युवा अध्यक्ष, महानगर, यूपी उद्योग व्यापार मंडल

सहालग होने के बाद भी कस्टमर नहीं आ रहे हैं। जबकि, इस समय कस्टमर की भीड़ अच्छी-खासी होती थी। बाहर के कस्टमर एक भी नहीं आ रहे हैं। प्रभावित हो रहे बिजनेस को सामान्य होने में एक महीने से ज्यादा का समय लग जाएगा।

संदीप अग्रवाल, प्रेसीडेंट, बरेली महानगर सर्राफा एसोसिएशन

पुलिस की निगहबानी में खुली मार्केट

कुतुबखाना मार्केट ख्म् व फ्0 मई को हुए बवाल के बाद खुला, लेकिन इस दौरान पुलिस का पहरा चप्पे-चप्पे पर है। आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति पर पुलिस की निगाहें हैं, जिसके लिए बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई।

कोतवाली एरिया में तैनात फोर्स

सीओ-ब्, थाना प्रभारी-क्7, एसआई-ब्क्, कांस्टेबल-क्0क्, पीएसी-भ् कंपनी, रिजर्व- पुलिस लाइंस, एसएसपी आफिस, आईजी आफिस, डीआईजी आफिस व एसपी सिटी आफिस

सही नहीं हो सका सीसीटीवी कैमरा

कुतुबखाना में बवाल के बाद पुलिस को उम्मीद थी कि वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में खुराफाती कैद हो जाएंगे, लेकिन पता चला कि कैमरा खराब है। हैरत की बात यह है कि अभी तक कैमरा ठीक नहीं कराया जा सका।

Posted By: Inextlive