Bareilly: नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन हॉकी टूर्नामेंट के खिताब पर एक बार फिर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने कब्जा जमाया. लास्ट ईयर भी टूर्नामेंट का खिताब इसी यूनिवर्सिटी की टीम के नाम रहा. मंडे को खेले गए आरयू के स्पोट्र्स स्टेडियम में फाइनल लीग और हार्ड लाइन मैचेज में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक को 5-1 से करारी शिकस्त दी. सेकेंड और थर्ड प्लेस के लिए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के बीच हुआ. गुरु नानक देव ने यह मैच 3-1 से जीतते हुए सेकेंड प्लेस प्राप्त किया. वहीं प्वॉइंट्स के आधार पर दयानंद यूनिवर्सिटी को थर्ड और पंजाब यूनिवर्सिटी को फोर्थ प्लेस से संतुष्ट करना पड़ा.


टॉप थ्री को दिया गया मेडललीग के फाइनल मैचेज के बाद ऑर्गनाइज किए गए क्लोजिंग सेरेमनी में 8 पीएसी बैंड ने अपनी धुनों पर समां बांध दिया। वीसी प्रो। मोहम्मद मुजम्मिल ने कुरुक्षेत्र को गोल्ड, गुरु नानक को सिल्वर और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया। मंडे के मैचेज के मुख्य निर्णायक में मो। वसीम खान, एमए खान, खालिद, अकरम खान और इमरान शामिल रहे। इस ऑकेजन पर आरयू स्पोट्र्स काउंसिल के प्रो। एके जेतली, डिपार्टमेंट के डॉ। हेम कुमार गौतम, धर्मेंद्र कुमार सैनी, ओपी मिश्रा, अनिल, धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ। आलोक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जहीर अहमद ने इस दौरान कमेंट्री का जिम्मा संभाला।कुरुक्षेत्र ने चार में से तीन मैच जीते


कुरुक्षेत्र ने पूरे टूर्नामेंट में 1 नॉक आउट और 3 लीग मैचेज खेले। नॉक आउट मैच में ही उसने अपनी दमदार मजबूती का सबको अहसास दिला दिया। उसने पहले ही मैच में लखनऊ यूनिवर्सिटी को 8-0 से करारी मात दी। इसके बाद लीग के 3 मैचेज में से एक मैच गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के साथ 2-2 से ड्रॉ किया। पूरे टूर्नामेंट में कुरुक्षेत्र ने सबसे ज्यादा 7 प्वॉइंट्स गेन किए।मेडल टैलीप्लेस    यूनिवर्सिटी                    प्वाइंट्स1.    कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी                   7

2.    गुरु नानक देव                       53.    महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी           44.    पंजाब यूनिवर्सिटी                   0

Posted By: Inextlive